The Lallantop

MP: सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, पार्टी करने गए थे दोस्त, मर्डर की आशंका

Singrauli septic tank 4 bodies: 4 जनवरी की शाम पुलिस को बदबू आने की ख़बर मिली थी. इसके बाद सेप्टिक टैंक को JCB से तोड़कर शव निकाला गया. पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
पुलिस को हत्या का शक है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)

मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले में एक घर के सेप्टिक टैंक से 4 शव बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि ये कई हत्याओं का मामला हो सकता है. स्थानीय लोगों को सेप्टिक टैंक से बदबू आई, इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इसकी ख़बर दी गई थी. 3 शवों की पहचान हो गई है, जबकि एक की पहचान अभी बाक़ी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों को सेप्टिक टैंक से निकाल लिया गया है (MP 4 bodies found in septic tank).

Advertisement

घटना बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव की है. 4 जनवरी की शाम पुलिस को बदबू आने की ख़बर मिली थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टैंक से सुरेश प्रजापति, करण साहू (हलवाई), पप्पू साहू और एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, एडिशनल SP शिव कुमार वर्मा ने बताया कि जिस मकान में ये शव बरामद किए गए, उसके मालिक का नाम हरि प्रसाद प्रजापति है. एक मृतक सुरेश प्रजापति हरि प्रसाद का ही बेटा है.

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक़, सुरेश प्रजापति और करण साहू 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए उस मकान में थे. ऐसे में शक है कि उनकी हत्या परिसर में ही की गई और शवों को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि 4 जनवरी की शाम पुलिस को सेप्टिक टैंक से बदबू आने की ख़बर मिली. ऐसे में पुलिस की एक टीम मौक़े पर पहुंची और टैंक में शव बरामद किए.

Advertisement

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, शवों पर चोट के निशान मिले हैं. 4 जनवरी की शाम एक महिला मकान में गई और उसने पिछले हिस्से के सैप्टिक टैंक में झांककर देखा. उसने पाया कि चार शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े थे. फिर इसकी ख़बर पुलिस को दी गई. बाद में सेप्टिक टैंक को JCB से तोड़कर शव निकाले गए. पुलिस का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल और नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है. सिंगरौली के SP मनीष खत्री ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. हर एंगल पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें - मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में छिपा ढलाई कर दी

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक मिला

बीते दिनों, ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सामने आया था. यहां 3 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला था. एक ठेकेदार के कंपाउंड में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला. आशंका जताई गई कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ख़िलाफ़ सड़क निर्माण में कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट की थी, इसलिए मुकेश की हत्या की गई है. मुकेश की आख़िरी लोकेशन भी ठेकेदार के यहां बने कंपाउंड की ही बताई गई.

Advertisement

वीडियो: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या क्यों हुई? सेप्टिक टैंक में चुनवा दिया था शव

Advertisement