The Lallantop

भोली शक्ल वाली लुटेरी दुल्हन! तीन राज्यों में कुंवारों को ठगा, अब पकड़ी गई

Sikar Police ने लुटेरी दुल्हन के पूरे गिरोह को पकड़ा है. इस गैंग ने UP, Rajasthan से लेकर Haryana तक के कुंवारे युवाओं को शादी के नाम पर ठगा है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गरिफ्त में आरोपी दुल्हन काजल. (Photo: X)

राजस्थान की सीकर पुलिस ने एक साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को आखिरकार पकड़ लिया है. आरोपी दुल्हन हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ी गई. महिला और उसका पूरा परिवार मिलकर शादी के नाम पर लोगों को ठगने का गिरोह चला रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि आरोपी महिला का नाम काजल है. वह उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली है. पुलिस के मुताबिक उसके पिता भगत सिंह की मुलाकात राजस्थान के सीकर के रहने वाले ताराचंद जाट से मई 2024 में हुई थी. भगत सिंह ने अपनी दो बेटियां, काजल और तमन्ना की शादी ताराचंद के बेटों से कराने की बात कही.

शादी के बहाने कैसे लूटा?

इसके बाद भगत ने ताराचंद से शादी की तैयारी के नाम पर 11 लाख रुपये लिए. फिर वो अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दो बेटियों (काजल और तमन्ना) के साथ एक गेस्ट हाउस में पहुंचा. यहां उसने दोनों बेटियों शादी ताराचंद जाट के बेटों से करा दी. फिर पूरा परिवार दो दिन तक ताराचंद के परिवार के साथ रहा. तीसरे दिन वे लोग ताराचंद के यहां से गहने, पैसे और कपड़े लेकर फरार हो गए.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक ताराचंद ने सीकर के दांतारामगढ़ पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर 18 दिसंबर 2024 को भगत सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. बाद में दूसरी बेटी तमन्ना और बेटा सूरज भी पुलिस की पकड़ में आ गए. हालांकि काजल अभी भी फरार चल रही थी. आरोपी परिवार ने पुलिस से पूछताछ में बताया था कि वे लोग शादी के बहाने लोगों को लूटने का गैंग चला रहे थे.

कैसे पकड़ी गई आरोपी दुल्हन?

परिवार की गिरफ्तारी के बाद सीकर पुलिस लगभग एक साल से काजल को ढूंढने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. चार दिन पहले पुलिस को उसके मोबाइल फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल्स हाथ लगी. पता चला कि वह गुरुग्राम में छिपकर रह रही है. इसके बाद सीकर पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के साथ मिलकर काजल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

यह भी पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई, तो दलित युवक पर कर दिया पेशाब, मां को भी नहीं छोड़ा

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक काजल गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित सरस्वती एन्क्लेव में छिपी हुई थी. यहां वह किराए के मकान में रहती थी. पकड़े जाने पर काजल ने पुलिस को बताया कि चकमा देने के लिए उसने कई बार अपना ठिकाना बदला. वह जयपुर और मथुरा में भी कुछ दिन रही. उसने खुलासा किया कि उसके पिता ठगी का एक पूरा सुनियोजित नेटवर्क चलाते थे. उन्होंने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में कुंवारे लोगों को निशाना बनाया था. भगत सिंह की बेटियां काजल और तमन्ना भी इस गिरोह में शामिल थीं और दुल्हन बनने का नाटक करती थीं. फिर शादी के दो-तीन दिन बाद यह गैंग पैसे लेकर फरार हो जाता था. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गैंग और कहां-कहां फैला है और अब तक कितने लोगों को ठगा है.

वीडियो: इंदौर की 24 ट्रांसजेंडर फिनाइल पीने पर मजबूर, गुरु को पुलिस एनकाउंटर में मरवाने की धमकी

Advertisement