The Lallantop

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया को दम भर सुनाया, फ्लाइट में 'टूटी सीट' मिली थी

Shivraj Chouhan Air India: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें टूटी हुई सीट मिली. उन्होंने पूछा जब एयरलाइन टिकट के पूरे पैसे ले रही है तो इस तरह की सीट देना क्या यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

Advertisement
post-main-image
शिवराज ने Air India को झाड़ दिया है. (फ़ोटो - PTI)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया (Shivraj Singh Chauhan Air India) की फ्लाइट में अपनी यात्रा के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एयरलाइन की सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एयर इंडिया से सवाल किया है कि जब यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है, तो उन्हें खराब सीटों पर बैठाना क्या धोखा नहीं है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें भोपाल से दिल्ली की यात्रा करनी थी, जिसके बाद उन्हें किसान मेले के उद्घाटन और अलग-अलग बैठकों में शामिल होना था. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में यात्रा की, जहां उन्हें 8C सीट आवंटित की गई. लेकिन जब वे सीट पर बैठे, तो पाया कि सीट टूटी हुई थी और अंदर धंसी हुई थी, जिससे बैठना बेहद तकलीफदायक हो गया.

शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया,

Advertisement

जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए. ऐसी एक नहीं और भी कई सीटें हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने आग्रह किया कि वे अपनी सीट बदल लें. लेकिन, उन्होंने किसी और को तकलीफ देने की बजाय उसी टूटी हुई सीट पर सफर करने का फैसला किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद उन्हें लगा था कि एयरलाइन की सेवाओं में सुधार हुआ होगा, लेकिन यह उनका भ्रम था.

केन्द्रीय मंत्री ने सवाल उठाया,

Advertisement

मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है.  क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया प्रबंधन से पूछा कि क्या भविष्य में किसी और यात्री को इस तरह की परेशानी से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे? या फिर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाया जाता रहेगा?

एयर इंडिया की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है. एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया X की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है साथ ही गहराई से जांच करने की बात भी कही है. इसके अलावा कंपनी ने शिवराज सिंह चौहान से बात करने के लिए भी कहा है.

 

ये भी पढ़ें - एयर इंडिया ने अपने 10 केबिन क्रू मेंबर्स को सस्पेंड क्यों कर दिया?

बताते चलें, एयर इंडिया की खराब सर्विसेज़ को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के पहले अमेरिकी-भारतीय सीईओ अनिप पटेल, चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए एयर इंडिया की सर्विसेज़ पर सवाल उठाए हैं.

सितंबर 2024 की टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैपिटल इन्वेस्टमेंट के सीईओ अनिप पटेल ने एयर इंडिया के एयरलाइन सेवाओं पर प्रश्न उठाए थे. उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से अपनी यात्रा के दौरान के अनुभव को बेहद खराब बताया था. अनिल ने बिजनेस क्लास के अपने एक्‍सपीरिएंस को ‘वर्स्ट एक्सपीरिएंस’ करार दिया था.

वहीं, हाल ही में ऐसी ही ख़बर मुंबई से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (A1909) में सामने आई थी. इसमें यात्रियों को उस समय ख़राब एक्सपीरियंस झेलना पड़ा, जब फ्लाइट पांच घंटे तक लेट हो गई और इस दौरान वो फ्लाइट में ही फंस गए. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यात्री हंगामा करते, क्रू मेंबर्स से अपडेट मांगते और उन्हें फ्लाइट से बाहर निकलने के लिए कहते हुए दिखे थे.

बताया गया कि फ्लाइट को मूल रूप से सुबह 8:25 बजे रवाना होना था. लेकिन तकनीकी समस्या के चलते इसने चार घंटे और 45 मिनट से ज़्यादा की देरी से उड़ान भरी.

वीडियो: 'सिर फूटा, जांचें और...' शिवराज सिंह चौहान ने संसद में बवाल पर क्या बताया?

Advertisement