The Lallantop

महिला के पेट से निकली कैंची, पति का दावा- 17 साल पहले सिजेरियन ऑपरेशन में छूटी थी

पत्नी को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. कई बार डॉक्टरों की दिखाया. लेकिन आराम नहीं मिला. हाल ही में जब एक्स-रे कराया तो पेट में कैंची के होने का पता चला. पति ने नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement
post-main-image
(फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला के पेट में कैंची छूट जाने का मामला सामने आया है (Scissors in Stomach). महिला के पेट में यह कैंची 17 सालों से थी. दावा है कि एक सिजेरियन ऑपरेशन (Cesarean section) के दौरान यह पेट में ही छूट गई थी. मामला तब सामने आया जब महिला ने हाल ही में एक्स-रे कराया. फिलहाल कैंची बाहर निकाल ली गई है. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, महिला के पति ने गुरुवार, 27 मार्च को लखनऊ के गाजीपुर थाने की पुलिस को एक तहरीर दी है. उनका नाम अरविंद कुमार पाण्डेय है. वह लखनऊ के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं और एक ऑडिट रिपोर्ट डायरेक्टर हैं. उन्होंने बताया कि साल 2008 में उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं. 26 फरवरी, 2008 को लेबर पेन होने के बाद उन्हें एक नर्सिंग होम ले जाया गया. आरोप है कि यहीं ऑपरेशन के दौरान सिजेरियन कैंची उनकी पत्नी के पेट में ही छूट गई थी.  

अरविंद कुमार पाण्डेय का कहना है कि पत्नी को अक्सर पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. कई बार डॉक्टरों को दिखाया. लेकिन आराम नहीं मिला. हाल ही में जब एक्स-रे कराया तो पेट में कैंची के होने का पता चला. इसके बाद उन्हें 26 मार्च को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके कैंची बाहर निकाली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बागपत: चाय बनाने को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि महिला ने पति की आंख में कैंची घोंप दी

इस मामले पर KGMU ने भी बयान जारी किया है. अस्पताल के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया, “एक पेशेंट हमारे यहां आई थीं. उनके पेट में कैंची थी. ऑपरेशन के बाद कैंची को निकाल दिया गया है. पेशेंट को घर भेज दिया गया है.”

वीडियो: पत्नी को बॉयफ्रेंड संग पकड़ा तो पति पर चढ़ा दी कार, 100 फीट तक घसीटता गया

Advertisement

Advertisement