The Lallantop

संभल में होली के एक दिन पहले सुरक्षा चाक चौबंद, इस वक्त पर होगी जुमे की नमाज

Holi Jumma Namaz Timing in Sambhal: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते संभल में तनाव की आशंका जताई जा रही थी. इसे देखते हुए शहर की तमाम मस्जिद कमेटियों ने जुमे की नमाज का वक्त बदलकर दोपहर ढाई बजे कर दिया है. इस बीच ज़िला प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं.

post-main-image
संभल में होली के मौके पर सुरक्षा कड़ी (फोटो- PTI)

‘होली साल में सिर्फ एक दिन आती है, जुमा साल में 52 बार आता है…’ संभल के पुलिस सीओ अनुज चौधरी के इस बयान के बाद संभल की होली पर पूरे देश की नजरें जा टिकी हैं. तनाव की आशंका के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था टाइट करने में जुटा है. इस बीच किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए जिले की मस्जिद कमेटियों ने जुमे की नमाज का वक्त बदलकर दोपहर ढाई बजे कर दिया है.  गौरतलब है कि शुक्रवार 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

संभल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी बटालियन के साथ 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Response Team) तैनात किए गए हैं. होली जुलूस के मार्ग पर स्थित सभी मस्जिदों को विशेष सुरक्षा घेरे में लिया गया है. प्रशासन ने इन मस्जिदों की दीवारों को बड़े पाइप और सफेद प्लास्टिक शीट से ढकने का इंतजाम किया है ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके.

सुरक्षा की निगरानी के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगाए गए हैं और होली के दिन अतिरिक्त 100-150 कैमरे लगाए जाएंगे. पुलिस प्रशासन ड्रोन के जरिए भी निगरानी कर रहा है. शहर को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं.

प्रशासन की रणनीति और बयान

संभल के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज कुमार चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि जो लोग होली के रंगों से असहज हैं, वे घर के अंदर रहें. इस बयान को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ. इस बीच संभल के एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने स्पष्ट किया कि होली जुलूस के पारंपरिक मार्ग पर स्थित सभी 10 धार्मिक स्थलों को कवर किया जाएगा ताकि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. प्रशासन ने दोनों समुदायों से संवाद कर सहमति बनाई है.

संभल एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि 

अब तक धारा 126 और 135 के तहत 1015 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शांति बनाए रखने के लिए मस्जिदों में लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है, और पूरे जिले को सेक्टरों में बांटकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा देते हुए बताया कि 

जिले को छह जोन और 29 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष गश्त बढ़ाई गई है, और ड्रोन से दो बार निगरानी की जा चुकी है.

सियासी बयानों के गुब्बारे

इन सबके बीच संभल में होली और जुमे को लेकर सियासी बयानों के अबीर-गुलाल भी खूब उड़ रहे हैं. विपक्ष जहां सत्ताधारी भाजपा पर आरोपों को गुब्बारे फेंक रही है तो वहीं बीजेपी नेता भी पलटवार की पिचकारी चलाने में पीछे नहीं हैं.

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि 

संभल में पिछले 30 वर्षों से कोई दंगा नहीं हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गलत जानकारी के आधार पर फैसले लेने का आरोप लगाया और कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश की तरक्की पर ध्यान देना चाहिए.

इस बीच बीजेपी से राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि 

होली को किसी भी तरह की गुंडागर्दी का लाइसेंस नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि 

अगर हिंदू और मुस्लिम समुदाय आपसी सहमति से समय में थोड़ा बदलाव करें तो त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय अपनी नमाज का समय थोड़ा बढ़ा दे और हिंदू समुदाय होली के समय में थोड़ी कटौती कर दे तो दोनों समुदायों के त्योहार खुशी-खुशी मनाए जा सकते हैं.

 बातचीत की राह पर प्रशासन

संभल में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है और दोनों समुदायों के नेताओं के साथ लगातार बातचीत कर रही है ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. पुलिस, पीएसी, आरआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि होली और जुमे की नमाज किसी भी तरह के टकराव के बिना संपन्न हो.

संभल में होली के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी, और प्रशासन पूरी तरह से सजग है ताकि त्योहार का उत्सव बिना किसी रुकावट के मनाया जा सके.

 

वीडियो: पुलिस, प्रशासन, नमाज़...संभल में जुमे के दिन और क्या-क्या हुआ?