The Lallantop

"पवन सिंह का पूर्वांचल में घुसना मुश्किल...", ज्योति को 'बलिया की बेटी' बता सपा ने ऐलान कर दिया

भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh और उनकी पत्नी Jyoti Singh के बीच विवाद में Samajwadi Party कूद पड़ी है. सपा नेता अवलेस सिंह ने ज्योति सिंह की प्रतिष्ठा को भोजपुरी समाज से जोड़कर BJP पर निशाना साधा है.

Advertisement
post-main-image
पवन सिंह (बायें) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (दायें) के विवाद पर सपा नेता अवलेस सिंह (बीच में) ने बयान दिया है

भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को समाजवादी पार्टी ने बलिया की बेटी बताकर उसे क्षेत्रीय स्वाभिमान से जोड़ दिया है. पति-पत्नी के बीच विवाद में एंट्री लेते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव अविलेश सिंह ने तो ये तक ऐलान कर दिया कि अगर पवन सिंह ज्योति का ऐसे अपमान करते रहेंगे तो उनका पूर्वांचल में घुसना और घूमना मुश्किल कर दिया जाएगा. उन्होंने सलाह भी दी कि ज्योति सिंह बिहार में राष्ट्रीय जनता जल (RJD) जॉइन करें और इंडिया गठबंधन का प्रचार करें. उनका गठबंधन में स्वागत किया जाएगा.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अवलेस सिंह बलिया के ही रहने वाले हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं. पहले जनता दल यूनियन (जेडीयू) के नेता थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जब नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन के साथ चले गए तो अवलेस सिंह सपा में शामिल हो गए. तब से वह सपा में हैं.

पवन सिंह-ज्योति का मामला पहले समझ लेते हैं.

Advertisement

दरअसल पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. 5 अक्टूबर को इस विवाद में ताजा मोड़ तब आया, जब इंस्टाग्राम पर ज्योति सिंह ने तकरीबन ऐलान किया कि वह पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पर उनसे मिलने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पवन सिंह उनसे मिलेंगे और नहीं मिलेंगे तो दो दिन वह उनका वहां इंतजार भी करेंगी. इसी पोस्ट में ज्योति सिंह ने बताया कि उन्हें पवन सिंह के साथ मिलकर जरूरी फैसले लेने हैं. 

jyoti
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट  

इसके एक दिन बाद ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंच गईं लेकिन वहां उन्होंने पुलिस की फौज देखी तो बिफर गईं. उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह रोती हुई कहती हैं कि पवन सिंह ने उनके लिए पुलिस भेजा है. पुलिस थाने में एफआईआर कराई है. उन्होंने ये भी कहा कि समाज के कहने पर वह अपने पति के घर आई थीं लेकिन अब उन्हें थाने ले जाया जा रहा है. 

Advertisement

इस पर पवन सिंह ने भी जवाब दिया और इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट लिखकर कहा कि उनके लिए जनता भगवान है और उसकी भावना को ठेस पहुंचाने का काम वह नहीं कर सकते. 

पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने सम्मान के साथ ज्योति सिंह को अपने घर पर बुलाया और उनसे डेढ़ घंटे बात भी की लेकिन वह एक ही रट लगाए हैं कि कैसे भी उन्हें चुनाव लड़वाया जाए. यह उनके (पवन सिंह के) बस में नहीं है.  

pawan
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट 7 अक्टूबर 2025 को लिखी है

पवन सिंह ने कहा, 

समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाया. जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो. कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो.

पति-पत्नी के बीच ये था कुल हालिया विवाद. अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी भी कूद गई. बीते दिनों खबर आई कि पवन सिंह बिहार चुनाव में भाजपा गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. ऐसे में वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए.

ज्योति सिंह के बहाने समाजवादी पार्टी ने पवन सिंह पर कई सवाल दाग दिए. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अवलेस सिंह ने कहा,

ज्योति सिंह न सिर्फ बलिया की बेटी है बल्कि वह देश की बेटी है. किसी की बेटी के साथ अगर ऐसे अपमान होता है तो बलिया और पूर्वांचल के लोग इस क्षेत्र में पवन सिंह का घुसना और घूमना मुश्किल कर देंगे. उन्हें इसका भारी नुकसान होगा.

अवलेस सिंह ने आगे कहा कि ज्योति संस्कारी परिवार की मजबूत बेटी है. उसने अपनी आवाज उठाई है और अब वह दब नहीं सकती. जहां भी जाएगी, हर समाज के लोग उसे स्वीकार करेंगे.

भाजपा पर निशाना

अवलेस सिंह ने भाजपा के 'बेटी-बचाओ' स्लोगन को लेकर उस पर हमला करते हुए कहा कि एक महिला कल से रो रही है लेकिन उसकी सुनवाई ही हो रही है. उस पर एफआईआर कर थाने में बुलाया जा रहा है. अपमानित किया जा रहा है. 

उन्होंने आगे कहा, 

भोजपुरी समाज के लोगों के चलते ज्योति का वर्चस्व पवन सिंह से ज्यादा है. इसलिए लोकसभा में वह इतना वोट पा गए. अब आज वो ज्योति के साथ जो ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, वो सभी महिलाओं का अपमान है. भाजपा को भी ऐसे व्यक्ति को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जो भोजपुरी समाज को गंदा कर रहा है और महिलाओं का सम्मान नहीं कर रहा है. 

अवलेस सिंह ने कहा कि अगर पवन सिंह को सदन तक ले जाया जाता है तो यह देश की महिलाओं का अपमान होगा. 

अंत में सपा नेता ने ये ऐलान भी कर दिया कि अगर पवन सिंह उनकी बात नहीं मानते तो ज्योति सिंह का इंडिया गठबंधन स्वागत करेगा. वो राष्ट्रीय जनता दल जॉइन करें और बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करें.

बता दें कि पवन सिंह पर आरोप लगते हैं कि काराकाट सीट पर जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, तब उन्होंने ज्योति सिंह का इस्तेमाल किया और अब चुनाव के बाद उन्हें छोड़ दिया. पवन सिंह का कहना है कि ज्योति चुनाव लड़ना चाहती हैं, जो उनके बस की बात नहीं है.

वीडियो: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी फिर सामने आईं, अब लगाए ये आरोप?

Advertisement