उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दहेज प्रताड़ना का एक मामला सामने आया है (Saharanpur Dowry Case). आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने के कारण ससुराल वालों ने लड़की को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. जब लड़की के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. मामले की जांच जारी है.
पत्नी को लगवा दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन... पिता का आरोप स्कॉर्पियो नहीं दी इसलिए ऐसा किया
आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने के कारण ससुराल वालों ने लड़की को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. जब लड़की के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. क्या है ये पूरा मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी के दिन लड़की के पिता ने सहारनपुर के गंगोह थाने में FIR दर्ज कराई थी. FIR से जानकारी मिली कि 15 फरवरी 2023 के दिन सोनल सैनी की शादी अभिषेक उर्फ सचिन सैनी से हुई थी. अभिषेक, हरिद्वार के जसवाला गांव का रहने वाला है.
शिकायत में बताया गया कि शादी के वक्त लड़की वालों ने दहेज में एक कार और 15 लाख रुपए कैश दिए थे. लेकिन लड़के पक्ष के लिए ये नाकाफी था. कुछ समय बाद लड़के पक्ष ने एक स्कॉर्पियो कार और 25 लाख रुपए की अतिरिक्त डिमांड की. जब लड़की पक्ष ने इससे मना कर दिया तो लड़के पक्ष ने लड़की को घर से निकाल दिया. मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा. जिसके बाद लड़की को वापस ससुराल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें - आयरिश-ब्रिटिश महिला को आठ साल बाद मिला इंसाफ, गोवा में हुआ था रेप-मर्डर
आरोप है कि इस दौरान लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. लड़की के मायके वाले जब उसे अस्पताल ले गए तब डॉक्टरों ने बताया कि वो HIV पॉजिटिव है. वहीं जब उसके पति अभिषेक की जांच कराई गई तो वह HIV नेगेटिव पाया गया.
लड़की के परिवार वालों को शक हुआ कि लड़के पक्ष ने जानबूझकर उसे HIV संक्रमित इंजेक्शन लगाया. परिवार वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई. मजबूर होकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जहां कोर्ट के आदेश पर गंगोह थाना पुलिस ने लड़के पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की.
पुलिस ने लड़की के पति अभिषेक और उसके मां-बाप और अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: महाकुंभ की भयानक भीड़ में मां से बिछड़ा बच्चा, सुरक्षाकर्मियों ने ये कर दिल जीता