The Lallantop

नमो भारत में प्रीमियम सीट के लिए देना होगा 20 फीसदी ज्यादा, QR टिकट से मिलेगा पॉइंट्स बोनस

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड किराया 150 रुपये है, लेकिन अब यात्री 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यानी 180 रुपये देकर प्रीमियम कोच में यात्रा कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
गाजियाबाद से आनंद विहार तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 40 रुपये है जबकि 50 रुपये में प्रीमियम कोच में सफर कर सकते हैं यात्री.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच चलने वाली रीजनल रैपिड ट्रेन नमो भारत (Namo Bharat) में सफर और भी किफायती हो गया है. यात्री अब स्टैंडर्ड कोच से 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा किराया देकर प्रीमियम कोच में सफर कर सकते हैं. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने 16 जून 2025 को ये जानकारी दी है. इस बदलाव के बाद प्रीमियम कोच का किराया घटकर स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले 1.2 गुना रह गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

माने अगर किसी यात्री ने 100 रुपये देकर स्टैंडर्ड टिकट खरीदा है तो वह 20 रुपये और देकर आराम से प्रीमियम कोच में ट्रैवल कर सकता है. प्रीमियम कोच में सफर करने वालों को कम भीड़ का फायदा तो मिलता ही है. साथ में चुनिंदा स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज का भी फायदा उठा सकते हैं. रेक्लाइनिंग यानी पीछे झुकने वाली सीट, मॉडर्न इंटीरियर, कोट टांगने के लिए हैंगर, फुटरेस्ट, मैगजीन होल्डर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

NCRTC ने कहा, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ जाने के लिए स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये है. लेकिन अब यात्री 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यानी 180 रुपये देकर प्रीमियम कोच में यात्रा कर सकते हैं. 
वहीं, गाजियाबाद से आनंद विहार तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 40 रुपये है जबकि 50 रुपये में प्रीमियम कोच में सफर कर सकते हैं. अन्य दूसरे रूट्स पर भी किरायों में बदलाव किए गए हैं. NCRTC का कहना है कि यात्रियों से इस बदलाव को लेकर यात्रियों ने पॉजिटिव फीडबैक दिया है. अब ज्यादा लोग प्रीमियम कोच में सफर कर रहे हैं.

Advertisement

NCRTC ने यात्रियों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम भी लॉन्च किया है. इस स्कीम के तहत नमो भारत से QR टिकट बुक करने पर या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यूज करने पर पॉइंट्स मिलेंगे. हर एक पॉइंट 10 पैसे के बराबर होगा. 300 पॉइंट्स जुटाकर यात्री इसे भुना कर फ्री सफर कर सकते हैं.

जल्द दौड़ेगी स्लीपर वंदे भारत

इधर भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन(Vande Bharat sleeper train) का स्पीड ट्रायल पूरा कर लिया है. रेलवे बोर्ड फिलहाल पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट और किराया तय कर रही है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत तिरुवंदेनंतपुरम और मैंगलोर के बीच चलेगी. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम-बेंगलुरु और कन्याकुमारी-श्रीनगर रूट पर भी इस ट्रेन को चलाया जा सकता है. पीएम मोदी जुलाई में इस ट्रेन का उद्घाटन कर सकते हैं.

ऐसी टोटल 16 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें बनाने का प्लान है. इस पर इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड मिलकर इस पर काम कर रही हैं. इन ट्रेनों की 1,128 यात्रियों को लाने ले जाने की क्षमता हैं. स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर बर्थ के अलावा पढ़ने के लिए बेहतर लाइटिंग और GPS बेस्ड LED डिस्प्ले होगा जिस पर रियल टाइम अपडेट होगा.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल बिछाने का ठेका चीनी कंपनी को मिला, तो PM ट्रोल हो गए

Advertisement