The Lallantop

पतंजलि शरबत बेचने के लिए बाबा रामदेव ने पैदा कर दिया 'शरबत जिहाद', वीडियो वायरल

गुरुवार, तीन अप्रैल को रामदेव ने ये वीडियो शेयर किया. 10 मिनट के इस वीडियो में वो पतंजलि के शरबतों का प्रचार करते दिख रहे हैं. रामदेव ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ठंडा मतलब toilet cleaner व शरबत जिहाद का क्या है स्वदेशी सनातन सात्विक विकल्प.”

Advertisement
post-main-image
पतंजलि के शरबत का प्रचार करते रामदेव. (तस्वीर : सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर पतंजलि के को-फाउंडर रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे विवाद खड़ा हो गया. वीडियो में रामदेव कोल्ड्रिंक्स की तुलना ‘टॉयलेट क्लीनर’ से करते हैं. वहीं दूसरी शरबत कंपनियों पर तंज करते हुए उन पर ‘शरबत जिहाद’ करने का आरोप लगाते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका ये क्लिप शेयर किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुरुवार, तीन अप्रैल को रामदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया. 10 मिनट के इस वीडियो में वो पतंजलि के शरबतों का प्रचार करते दिख रहे हैं. रामदेव ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 

“ठंडा मतलब toilet cleaner व शरबत जिहाद का क्या है स्वदेशी सनातन सात्विक विकल्प.”

Advertisement

इसे भी पढ़ें - रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बुरा सुनाया, कहा- 'अब आप तैयार रहिए, हम पत्ते खोल रहे...'

वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसका एक हिस्सा वायरल होेने लगा. ज्यादातर लोग इस वीडियो से 42 सेकंड की एक क्लिप शेयर कर उस पर आपत्ति जता रहे हैं. इस क्लिप में रामदेव कहते हैं,

“मैं ये बाते बता रहा क्योंकि गर्मियों में लोग प्यास बुझाने के नाम पर डंडा मतलब ‘टायलट क्लीनर’ पीते रहते हैं. एक तरफ ‘टायलट क्लीनर’ का प्रहार, तो वहीं दूसरी तरफ एक कंपनी शरबत तो बनाती है लेकिन उस पैसे से वो ‘मदरसे और मस्जिदें’ बनवाती है. वो ठीक है उनका मजहब है.”

Advertisement

रामदेव आगे बोलते हैं,

“लेकिन अगर आप वो शरबत पीएंगे तो ‘मस्जिदें' बनेंगी. पतंजलि का शरबत पीएंगे तो गुरुकुल बनेगा, आचार्य कुलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा. जैसे ‘लव जिहाद’, ‘वोट जिहाद’ चल रहा है, ऐसे ही ‘शरबत जिहाद’ भी चल रहा है. आपको ‘शरबत जिहाद’ से बचाना है.”

वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे अलग-अलग कैप्शन दे कर शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे मार्केटिंग गिमिक बता रहे तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं.

वीडियो: सनी ने 'लाहौर 1947' में आमिर के रोल पर क्या बताया?

Advertisement