The Lallantop

राजस्थान के शख्स की 11 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी, उधार पैसे लेकर इनाम की रकम लेने पंजाब गया

Rajasthan के Amit Sehra ने Punjab State Lottery में 11 Crore का इनाम जीता. लेकिन लॉटरी की रकम लेने के लिए पंजाब जाना था और उनके पास इसके भी पैसे नहीं थे. तब एक दोस्त ने उन्हें कुछ पैसे देकर पंजाब जाने में मदद की.

Advertisement
post-main-image
लॉटरी जीतने वाले अमित पत्नी के साथ (PHOTO-ANI)

किसी के पास अचानक से बहुत पैसे आ जाएं तो कहा जाता है, 'लॉटरी लग गई क्या? राजस्थान में एक सब्जी विक्रेता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. अजब बात ये है कि सब्जी वाले को जब लॉटरी में जीते हुए 11 करोड़ की रकम देने के लिए बुलाया गया, तो वहां जाने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे. 11 करोड़ की लॉटरी लेने के लिए उसे पंजाब तक का सफर करना था. फिर एक दोस्त ने उसकी मदद की और वो लॉटरी की रकम लेने जा पाया. क्या है पूरी कहानी, विस्तार से समझते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
दीवाली की लॉटरी में चमकी किस्मत

राजस्थान के जयपुर में अमित सेहरा रहते हैं. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार वो सब्जी का ठेला लगाकर अपना पेट पालते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बठिंडा (पंजाब) की एक दुकान से लॉटरी का टिकट खरीदा. इस लॉटरी का नाम पंजाब स्टेट लॉटरी- दिवाली बम्पर 2025 है. 31 अक्टूबर को लॉटरी का परिणाम जारी हुआ. और अमित सेहरा ने 11 करोड़ की लॉटरी जीत ली. इस पर खुशी जाहिर करते हुए अमित कहते हैं,

उन्होंने मुझे छप्पर फाड़ के दिया है. इस जीत से मैं बहुत खुश हूं. अब मेरी सारी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी. मेरी स्थिति सुधर जाएगी.

Advertisement
बच्चों की शिक्षा पर करेंगे खर्च

कौन बनेगा करोड़पति में जब कोई बड़ी रकम जीतता है, तब अमिताभ बच्चन साहब उससे पूछते थे, क्या करेंगे आप इतनी बड़ी धनराशि का? अब अमित सेहरा ने तो 11 करोड़ जीते हैं. उनसे ये सवाल पूछने पर वो कहते हैं कि जीती हुई रकम वो अपने दो बच्चों की शिक्षा पर खर्च करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.

लेकिन इस कहानी में अमित का एक दोस्त भी है. वही दोस्त जिसने पंजाब तक जाने के लिए उनकी मदद की. उसी की वजह से अमित पंजाब पहुंचकर लॉटरी की रकम रिसीव कर सके. तो उनका आभार जताने के लिए अमित ने अपने दोस्त मुकेश को भी 1 करोड़ देने का फैसला किया है. यह एक मिसाल है कि कैसे एक छोटी सी मदद किसी की किस्मत बदल सकती है. सेहरा की कहानी दर्शाती है कि आम आदमी के जीवन में भी भाग्य अचानक दस्तक दे सकता है. 

वीडियो: UAE में रहने वाले अनिल कुमार ने 240 करोड़ की लॉटरी जीती, मां का बर्थडे डेट लकी निकला

Advertisement

Advertisement