The Lallantop

राजस्थान में मौत बनकर दौड़ रहे डंपर, मंत्री बोले- 'ज्योतिषियों ने यही तो कहा था'

ये बयान है राजस्थान सरकार में मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वरी गर्ग का. जो यह कहना चाह रहे हैं कि सड़क हादसों पर वह और उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती, लोग ग्रहों की चाल देखकर घर से निकला करें.

Advertisement
post-main-image
विधानसभा में मुख्य सचेतक हैं जोगेश्वरी गर्ग. (Aaj Tak)
author-image
शरत कुमार

"चलो बस में आग लगने पर तो यह कहा जा रहा है कि बस का इमरजेंसी दरवाज़ा नहीं था और एक ही दरवाज़ा था. लोग निकल नहीं पाए. लेकिन जो स्कॉर्पियो जली, उसमें तो पांच दरवाजे होते हैं. और पांच लोग थे अंदर. पांचों मर गए. बाहर ही नहीं निकल पाए. संयोग भी कह सकते है इसको.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मेरे से आप पूछें व्यक्तिगत, क्योंकि मैं ज्योतिषि में बहुत विश्वास करता हूं. इस साल विक्रम संवत 2082 के प्रारंभ में जोधपुर सहित पूरे देश के ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की है कि वर्ष 2082 में हादसे भी बहुत होंगे, आग लगकर लोगों की मौतें होंगी, युद्ध होंगे. जनहानि बड़े पैमाने पर होंगी, चाहे आग लगकर हो, भूकंप से हो या बाढ़ से हो. ये भविष्यवाणी पहले से की जा चुकी है, जो कि अब सच साबित हो रही है."

ये बयान है राजस्थान सरकार में मंत्री और विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वरी गर्ग का. राजस्थान में आए दिन हो रही दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं पर मंत्री जी ज्योतिषियों की भविष्यवाणी याद दिला रहे हैं. सही मायनों में परोक्ष रूप से ही सही पर जोगेश्वरी गर्ग यह कहना चाह रहे हैं कि सड़क हादसों पर वह और उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती, लोग ग्रहों की चाल देखकर घर से निकला करें.

Advertisement

सरकार के मंत्री का बयान तो हमने देख लिया. अब ज़रा बीते कुछ दिनों में राजस्थान की सड़कों पर जो गाड़ियां यमराज बनकर दौड़ रही हैं, उनके हादसों पर एक नज़र डाल लेते हैं.

अभी खबर आई ही थी कि हरमाड़ा के डंपर वाले ने 14 लोगों को कुचल कर मार डाला, कि जयपुर में ही एक और मौत का डंपर दौड़ गया. ये मामला है जयपुर के फागी और सिरसा रोड इलाके का. फागी रोड पर बेकाबू डंपर ने एक आदमी के तीन टुकड़े कर दिए तो सिरसा रोड पर नशे में धुत ड्राइवर ने ऑटो में डंपर घुसा दिया. सड़क पर मौत का तांडव देखकर ऐसा लगेगा मानो ये डंपर बिना ड्राइवर के ही चल रहे हों.

जयपुर के बाद अब चलिए पाली. सुमेरपुर की तरफ से एक स्कॉर्पियो आ रही थी. अचानक ब्रेक लगता है. गाड़ी बेकाबू होती है और डिवाइडर क्रॉस करके दूसरी लेन से आ रहे एक मिनी ट्रक से भिड़ जाती है. और इसके बाद का मंजर देखकर दिल दहल जाए. स्कॉर्पियो का मालिक गाड़ी के साथ ही जल गया. ये हादसा इतनी तेजी से हुआ कि ड्राइवर को निकलने तक का टाइम नहीं मिला. मगर आपका खून खौल जाएगा ये जान कर कि इस स्कॉर्पियो वाले के सामने हाईवे पर एक आवारा पशु आ गया था, उसे ही बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो सवार बेमौत मारा गया.

Advertisement

पाली की घटनाओं का क्रम अभी खत्म नहीं हुआ. एक डंपर ने सोजत हाईवे NH 162 पर कहर दिखाया. मोड़भट्टा चौराहे से एक ट्रेलर गुजरा रहा था कि तभी ये डंपर पीछे से आता है और उसमें भिड़ जाता है. हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर उसी में फंसा रह गया. वो तो भला हो स्थानीय लोगों का कि उसे किसी तरीके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

जयपुर और पाली से आगे बढ़ते हैं. 5 नबंवर को ही धौलपुर में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई. एक तेज रफ्तार डंपर ने थाने के सामने ही 3 लोगों को कुचल कर मार डाला.

अब शराब के नशे में धुत्त झुंझनू के डंपर चालक की करतूत देखिए. नवलगढ़ कस्बे के व्यस्त घूम चक्कर क्षेत्र में देर शाम शराब के नशे में धुत एक ट्रोला चालक ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी. नशे में बेकाबू चालक ने पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और फिर एक कार को टक्कर मार दी. झुंझुनू के ही सूरजगढ में दुकान से निकल रही एक युवती को बेकाबू थार चालक ने इतनी ज़ोर से टक्कर मारी की दस फ़ीट जा गिरी. लोग अब भी इंसाफ के लिए धरना दे रहे हैं.

शहर दर शहर आगे बढ़ते जाइए. दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर हादसे को सरकार नहीं रोक सकती. लेकिन नशे में कोई डंपर दौड़ाकर लोगों को कुचलता रहे और जिनकी जवाबदेही बनती है वे कान में तेल डालकर बैठे रहें, तो हालात कभी नहीं संभल सकते.

इस पर अगर हुक्मरान हादसों की जिम्मेदारी ग्रहों की चाल पर डालने लग जाएं तो सारे तर्क बेमानी हो जाते हैं. जोगेश्वरी गर्ग की मानें तो उन्हें ज्योतिष ने यह मानने पर मजबूर कर दिया है कि डंपर चलाने वाले ग्रहों के फेर से शराबी बन गए हैं और ग्रहों के फेर से ही पुलिस और परिवहन विभाग ने आंखों पर पट्टी बांध ली है.

वीडियो: राजस्थान में टेम्पो-ट्रैवलर ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 15 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Advertisement