The Lallantop

राजस्थान: शिष्या की तरक्की रास नहीं आई, गुरु ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर करवा दी हत्या

Madhu Kinnar Murder Case: पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मधु की गुरु सीमा किन्नर और शूटर समेत तीन लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड की वजह भी साफ कर दी है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नरेश किन्नर (बाएं). दाईं और मधु किन्नर (फोटो- आजतक)
author-image
हिमांशु शर्मा

राजस्थान में एक गुरु पर अपनी ही शिष्या की हत्या करवाने का आरोप लगा है. मधु किन्नर हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गुरु सीमा किन्नर ने ही अपनी शिष्या मधु की हत्या करवाई. हत्या के लिए उसने एक शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मधु की गुरु सीमा किन्नर और शूटर समेत तीन लोग फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने जांच के बाद हत्याकांड की वजह भी साफ कर दी है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कब हुई थी हत्या?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मोल्डिया गांव में 10 सितंबर को घटी. यहां रहने वाली मधु नाम की किन्नर अपनी कार में बैठी थी. तभी वहां कुछ बाइक सवार लोग आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मधु की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों और किन्नर समाज के लोगों ने काफी रोष जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस की जांच में ये पता चला

उधर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बनाईं. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर हत्या में शामिल संदिग्धों के नामों का पता चला. शुरुआत में मुख्य आरोपी के तौर पर नरेश उर्फ सोनिया उर्फ जरिना नाम के किन्नर का नाम सामने आया. उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी 6 महीने के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल में रह चुकी है.

Advertisement
कौन है सीमा किन्नर?

पुलिस अधीक्षक (SP) देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी वर्चस्व की लड़ाई थी. मधु किन्नर की एक गुरु है, जिसका नाम सीमा है और वह हरियाणा के रेवाड़ी में रहती है. मधु लगातार रेवाड़ी और बावल इलाके में अपना दबदबा बढ़ा रही थी. यही बात सीमा को पसंद नहीं थी. दावा है कि मधु, सीमा का कहना भी नहीं मानती थी. बधाई में मिलने वाली रकम का हिस्सा भी उसके साथ नहीं बांटती थी. इसके बाद सीमा ने मधु को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची.

बकौल पुलिस सीमा ने पहले मधु के इलाके में उसकी दूसरी शिष्या नरेश को एक्टिव किया. नरेश को मधु के विरोध में खड़ा किया गया. लेकिन इससे मधु के काम पर कोई फर्क नहीं पड़ा. अपने इलाके से उसकी अच्छी-खासी कलेक्शन होती थी. जब यह योजना सफल नहीं होती दिखी तो गुरु सीमा और नरेश ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की दूसरी योजना बनाई. उन्होंने मिलकर 10 लाख रुपये में पवन गुर्जर नाम के शूटर को मधु की सुपारी दी.

हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं और भी लोग

पुलिस के मुताबिक, सुपारी मिलने के बाद शूटर पवन ने कई दिनों तक मधु की रेकी की. पीछा करके उसकी हर हरकत पर नजर रखी. इसके बाद 10 सितंबर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. शूटर पवन, सीमा और महावीर जाटव नाम के आरोपी फरार हैं. 

Advertisement

पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गैंग को बेनकाब कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: ‘किन्नर शादी करते हैं?’ भोपाल के किन्नरों ने दर्दनाक सच बता दिया, प्यार के सवाल पर बोली…

Advertisement