राजस्थान के केसरीसिंहपुर में कथित तौर पर एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Kesrisinghpur school girl acid attack) पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए इलाके में लगे CCTV कैमरों को चेक किया था. उसकी सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी. अब पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की को पसंद करता था. मगर लड़की की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था और 'रिजेक्शन' की वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.
फोटोग्राफर ने शादी में दिखी स्कूल छात्रा को प्रपोज किया, लड़की ने इनकार किया तो तेजाब फेंका
Kesrisinghpur school girl acid attack: राजस्थान के केसरीसिंहपुर में एक शख्स ने कथित तौर पर लड़की पर तेजाब से अटैक किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स पेशे से एक फोटोग्राफर है.
.webp?width=360)

इंडिया टुडे से जुड़े हरनेक सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह केसरीसिंहपुर में एक शख्स ने स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंक दिया था. आरोपी का नाम है ओमप्रकाश. उम्र 19 साल, वो पेशे से एक फोटोग्राफर है. वो शादी और आयोजनों में फोटोग्राफी करने का काम करता है. बताया गया है कि उसने पीड़िता को भी एक शादी के फंक्शन में देखा था, जो उसे काफी पसंद आई. मगर लड़की ने उसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने ओमप्रकाश को डांटा भी था, जिससे आरोपी को बुरा लगा और उसने घटना को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी (SHO) बलवंतराम ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर 19 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ जानी पुत्र चन्द्राराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “शुरुआती पूछताछ में ये सामने आया है कि ओमप्रकाश फोटोग्राफी करता है. उसने एक शादी समारोह में लड़की को देखा था, जो उसे काफी पसंद आई. इस वजह से पीड़िता ने उसे डांटा भी था और वो उससे इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती थी. इससे ओमप्रकाश निराश हो गया और स्कूल जा रही छात्रा पर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में लड़की के कपड़े व एक हाथ की उंगली झुलस गई.”
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने लड़की पर तेजाब फेंकने के दौरान अपनी बाइक का नंबर भी छुपाया था और नकाब भी पहना था. ताकि उसकी पहचान छुपी रहे. लेकिन इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. सुराग जुटाने के बाद ASI गुलाब सिंह ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई थी.
वीडियो: रश्मिका ने अपनी और सलमान की फिल्म 'सिकंदर' के फ्लॉप होने का दोष किसपे मढ़ा?






















