राजस्थान के भीलवाड़ा में एंबुलेंस का गेट नहीं खुलने का कारण अस्पताल के बाहर एक महिला की जान चली गई. बताया गया कि महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया था. एंबुलेंस उन्हें गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन एंबुलेंस का गेट खुल नहीं सका. गेट इस कदर लॉक हो गया कि पेशंट को बाहर नहीं निकाला जा सका. महिला ने एंबुलेंस के भीतर ही प्राण त्याग दिए.
जाम हुआ एंबुलेंस का गेट, 20 मिनट की मशक्कत के बाद भी नहीं खुला, महिला की मौत
घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है. महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया था. एंबुलेंस उन्हें गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंची थी. लेकिन एंबुलेंस का गेट खुल नहीं सका. बेटे ने आरोप लगाया कि मेडिकल विभाग की लापरवाही के कारण उनकी मां की जान चली गई.

आजतक की ख़बर के मुताबिक, मामला भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना इलाके के राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल का है. महिला का नाम 46 वर्षीय सुलेखा है. उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. उनके बेटे ने आरोप लगाया कि मेडिकल विभाग की लापरवाही के कारण उनकी मां की जान चली गई. आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सिजन सिलेंडर तक नहीं था.
महिला के बेटे गौरव ने बताया,
संडे की वजह से मैं देर तक सो रहा था. फोन बजने पर मैं उठा तो मां को फांसी के फंद पर लटका देखा. इसे बाद छोटे भाई और पिता ने मां को फंदे से उतारकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए रवाना हुए. मां की सांसें चल रही थी. एंबुलेंस में मां को ऑक्सिजन देने की कोशिश की गई लेकिन ऑक्सिजन सिलेंडर खराब था. ड्राइवर अस्पताल जाने के रास्ता भूल गया. जब हम किसी तरह से अस्पताल पहुंचे तो गेट लॉक हो गया. इसमें 20 मिनट लग गए. इसी देरी की वजह से मां की मौत हो गई. बाद में उन्होंने कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.
आरोपों पर भीलवाड़ा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सी पी गोस्वामी ने कहा,
भीलवाड़ा जिले में 32 एंबुलेंस मौजूद हैं. एंबुलेंस में तकनीकी खराबी नहीं थी. एंबुलेंस के सिलेंडर में ऑक्सिजन भी है. कोई भी चेक कर सकता है. अभी भी एंबुलेंस पुलिस थाने में खड़ी हुई है.
प्रताप नगर थाना अधिकारी सुरजीत ठोलिया ने कहा, “महिला की सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस जब तक पहुंची तब तक परिवार वाले महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जा चुके थे. परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी. फिलहाल परिजनों ने पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं दी है.” इस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
वीडियो: कुंभ मेले में लगी भीषण आग, चश्मदीद और योगी के मंत्री क्या बोले?