The Lallantop

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम का कुछ पता नहीं था, वॉट्सऐप ने खेल बिगाड़ दिया

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय पुलिस ने हत्याकांड की जगह जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था. सोनम और अन्य आरोपियों के साथ पुलिस ने घटना के हर पहलू को फिर से समझा. ये घटना पूरी तरह से पहले से प्लान की गई थी.

Advertisement
post-main-image
राजा रघुवंशी (दाएं) और सोनम (बाएं) हनीमून के लिए मेघालय गए थे.

मेघालय पुलिस ने खुलासा किया है कि सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर में अपना वॉट्सऐप चेक किया था. सोनम ने अपने फोन में वॉट्सऐप मैसेज चेक करने के लिए इंटरनेट चालू किया था. राजा और सोनम के पास कुल चार फोन थे. एक फोन राजा जबकि तीन फोन सोनम के पास थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने उसके फोन को तोड़कर फेंक दिया था. हालांकि, सोनम के पास जो तीन मोबाइल फोन थे, अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इन तीन में से एक फोन में इंदौर जाकर सोनम ने वॉट्सऐप चालू किया. पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंची और उसने सिम एक्टिवेट किया. इसके बाद उसने डेटा ऑन करके फोन में वॉट्सऐप मैसेज चेक किए. इससे पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चल गया. इस फोन के जरिए पुलिस ने उसे ट्रेस किया और उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सोनम ने हत्या के बाद अब तक यह नहीं बताया है कि उसके बाकी फोनों का क्या हुआ. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और तीनों गायब फोनों की तलाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में चल रही है.

इससे पहले मंगलवार, 17 जून को मेघालय पुलिस ने हत्याकांड की जगह जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था. सोनम और अन्य आरोपियों के साथ पुलिस ने घटना के हर पहलू को फिर से समझा. ये घटना पूरी तरह से पहले से प्लान की गई थी. आरोप है सोनम ने सब कुछ प्लान किया था.

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) विवेक सईम ने क्राइम सीन पर कहा था,

Advertisement

“उसने (सोनम) पहले ही जुर्म कबूल कर लिया है... आज हमने क्राइम सीन को फिर से बनाया, वो कहां खड़ी थी, उसका क्या रोल था, आज सब कुछ सामने आ गया... तीनों लोगों ने राजा को मारा और सोनम वहीं खड़ी थी. उसने फोन तोड़ दिया. यह सब पहले से ही प्लान था... तीनों ने मिलकर उसकी लाश को फेंक दिया.”

पुलिस ने यह भी बताया कि सोनम और उसके तीनों आरोपी साथियों ने मेघालय में पहली बार कदम रखा था. मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में भी जांच कर रही है ताकि मामले के बाकी पहलुओं को सुलझाया जा सके.

वीडियो: डॉक्टर की मौत पर जयपुर में बवाल, अफसर से छात्रनेता निर्मल चौधरी की बहस

Advertisement