The Lallantop

राजा रघुवंशी मर्डर: 'मुझे एक कमरे में...,' सोनम रघुवंशी का पहला बयान आया

Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम ने पुलिस को पहला बयान दे दिया है. उसने पुलिस के सामने कई बड़े दावे किए हैं.

Advertisement
post-main-image
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने बयान दिया. (India Today)

मध्य प्रदेश के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट आया है. मेघालय के शिलॉन्ग में उनका मर्डर हुआ, लेकिन उनकी पत्नी का पता नहीं चल सका था. हालांकि, सोमवार, 9 जून 2025 को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई. उसे वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया. इस हत्याकांड में सोनम भी आरोपी है. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम ने पुलिस को पहला बयान दिया है. इसमें उसने कई बड़े दावे किए हैं.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे पति की हत्या की. उसने आगे बयान दिया,

“लूटपाट कर मुझे अगवा किया गया. एक कमरे में मुझे बंद रखा गया. गाड़ी में बिठाकर गाजीपुर के ढाबे पर छोड़ा.”

Advertisement

कथित लूटपाट के बाद सोनम 7 दिन तक कहां थी इसका जवाब नहीं मिला है. इस दौरान सोनम के परिवार वाले गाजीपुर पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस सोनम के भाइयों को उसके पास लेकर जा रही है. इसके बाद सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जाया जाएगा.

दूसरी तरफ, राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से राजा की हत्या की गई है. इंडिया टुडे से जुड़े अपरमिता दास की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुष्टि की गई थी कि हत्या धारदार हथियार से हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. दो जगह चोट लगने की बात सामने आई है. रिपोर्ट में यह बात साफ हो चुकी है कि राजा के सिर के अगले और पिछले हिस्से पर वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के लिए मेघालय गए थे. 23 मई को सोनम और राजा ईस्ट खासी हिल्स में लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला. सोनम बाद में गाजीपुर में मिली. उसने गाजीपुर में ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

जांच में सामने आया कि यह हत्या सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य के साथ मिलकर रची थी. पुलिस ने राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो: सोनम की गिरफ्तारी के बाद क्या बोले राजा रघुवंशी के भाई?

Advertisement