The Lallantop

'दलित हो, आपको कुचला जा सकता है...', IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी

Haryana पहुंचने के बाद Rahul Gandhi सीधे IPS Y Puran Kumar के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने IPS की पत्नी IAS अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी ने दिवंगत सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की. (फोटो: ANI)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), दिवंगत सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. राहुल गांधी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह देश के हर दलित परिवार का मामला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, 14 अक्टूबर की सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे IPS पूरन कुमार के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी IAS अमनीत पूरन कुमार और बेटी अमूल्या से करीब आधे घंटे तक बातचीत की. 

Rahul Gandhi met the family of IPS Y Puran Kumar
दिवंगत सीनियर IPS वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी (फोटो: ANI)

मुलाकात के बाद, राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 

Advertisement

दलित परिवार से भेदभाव हो रहा है. दिवंगत अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे. ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, देश में करोड़ों दलित हैं. उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो, लेकिन अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है. 

उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है. वे (IPS पूरन कुमार की पत्नी) एक सरकारी अधिकारी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें आश्वासन दिया है कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच शुरू करेंगे और कार्रवाई शुरू करेंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा,

CM सैनी ने यह बात तीन दिन पहले कही थी, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हो रहा है. उनकी दोनों बेटियां बहुत दबाव में हैं, जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है…

Advertisement
8 पन्ने का सुसाइड नोट मिला था

वाई पूरन कुमार 2001 बैच के IPS अधिकारी थे. उनकी पोस्टिंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रोहतक सुनरिया में थी. 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने सेक्टर 11 स्थित आवास पर कथित तौर पर खुद की जान ले ली. घटना के बाद जांच करने वालों को एक आठ पन्ने का सुसाइड नोट मिला था. इसमें आठ सीनियर IPS अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. नोट में DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक के पूर्व SP नरेंद्र बिजारणिया जैसे अधिकारियों पर आरोप लगाया गया था कि वो लोग उनकी (IPS वाई पूरन कुमार) छवि खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

लेटर में आरोप था कि इन लोगों ने IPS वाई पूरन का करियर तबाह करने की कोशिश की. और इसी कारण उन्हें खुद की जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा. साथ ही IPS कुमार ने इन लोगों पर उनके साथ जातिगत भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने लेटर में कथित तौर पर ये कहा कि उन्हें पुलिस विभाग में साइडलाइन करने की कोशिश की जा रही है.

एक अधिकारी का ट्रांसफर, DGP छुट्टी पर

इन सभी गंभीर आरोपों को देखते हुए सरकार ने 11 अक्टूबर को रोहतक से IPS बिजारणिया का ट्रांसफर कर दिया. वहीं DGP कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया. कुमार कथित तौर पर एक स्थानीय हेड कांस्टेबल से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले को लेकर भी तनाव में थे. कांस्टेबल पर कुमार के नाम पर एक शराब ठेकेदार से 2.5 लाख रुपये मांगने का आरोप था. 

ठेकेदार की शिकायत के बाद हाल ही में कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. कुमार की पत्नी ने तब से अपने पति के सुसाइड नोट में शामिल सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

IPS की पत्नी को भेजा नोटिस 

रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने दिवंगत IPS की पत्नी को नोटिस जारी कर पूरन का लैपटॉप मांगा है. पुलिस का कहना है कि ये लैपटॉप मामले की जांच में अहम सबूत साबित हो सकता है, खासकर सुसाइड नोट की प्रामाणिकता और ईमेल विवरणों के लिहाज से. 

पुलिस ने नोटिस में बताया कि इस लैपटॉप को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) भेजा जाएगा, ताकि सुसाइड नोट की प्रमाणिकता की जांच की जा सके. जिससे यह साफ हो सके कि IPS पूरन ने खुद से लैपटॉप में सुसाइड नोट लिखा था.

वीडियो: वाई पूरण कुमार की मौत से पहले उन्हें बचाने के लिए उनकी बेटी घर पहुंची थी, लेकिन तब तक...

Advertisement