The Lallantop

राहुल गांधी के जिन जूतों की कीमत '3 लाख' बताई गई, वो तो इतने के निकले!

Rahul Gandhi Shoe: Rahul Gandhi के जूतों की चर्चा सोशल मीडिया के स्क्रीनशॉट्स में हो रखी है. एक स्क्रीनशॉट इनको 3 लाख रुपये का बता रहा है, तो दूसरा 18 हजार. जाहिर सी बात है, ख़बरों के बाज़ार में जूते खूब चल रहे हैं. हमें लगा जरा हम भी इनको पहनकर देखें. मतलब पता करें क्या चल रहा है.

Advertisement
post-main-image
Rahul Gandhi के जूते 3 लाख रुपये के हैं? (फोटो: सोशल मीडिया)

Rahul Gandhi (राहुल गांधी) चर्चा में हैं. होने भी चाहिए क्योंकि कांग्रेस नेता हैं, साथ में विपक्ष के नेता भी. आजकल तो लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा तो उनका खबरों में रहना लाजमी है. ये तो हुई रोज छपने वाली हेडिंग्स. मगर आज यानी 20 दिसंबर, साल 2024 की हेडिंग जरा दूजी किस्म की है. राहुल गांधी नहीं बल्कि उनके जूते (rahul gandhi shoes) चर्चा में हैं. तस्वीरों और सोशल मीडिया के मुताबिक, उन्होंने ये वाले जूते कल संसद के मकर द्वार पर हुए प्रदर्शन के दौरान पहने थे. ठीक बात है, अब बिना जूते पहने तो कोई आएगा नहीं.

Advertisement

मगर चर्चा में है उनकी क़ीमत. सोशल मीडिया पर इस बारे में बंपर बवाल कटा हुआ है. एक स्क्रीन शॉट इनको 3 लाख रुपये का बता रहा तो दूसरा 18 हजार. बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल का ये ट्वीट देखिए

Advertisement

एक और ट्वीट देखिए.

 जाहिर सी बात है जूते ख़बरों के बाज़ार में खूब चल रहे हैं. हमें लगा, जरा हम भी इनको पहनकर देखें. मतलब पता करें क्या चल रहा है.

Advertisement
Cloud 5 Waterproof के जूते

एलन मस्क के एक्स प्लेटफार्म पर राहुल गांधी नीली टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं और साथ में उन्होंने Olive रंग के जूते पहने हैं. जूतों पर जो लोगो है, उसको देखकर लगता है कि ये स्विस ब्रांड Cloud का Cloud 5 Waterproof मॉडल है. गूगल पर दौड़ने पर हमें पता चला कि स्विस कंपनी के ये जूते रनिंग करने वालों को खूब पसंद आते हैं. यूट्यूब इसके रिव्यू और तारीफ़ों से भरा पड़ा है. वेबसाइट के मुताबिक जूते वजन में हल्के हैं. Zero-Gravity फोम से बने हैं मतलब पहनते समय वजन पता नहीं चले और कुशन भी खूब मिले.

वाटरफ़्रूफ़ भी हैं और एड़ियों को आराम देने के लिए मोल्डेड डिजाइन भी है. हालांकि, ये जल्दी गंदे होते हैं और कई बार इनसे बदबू भी आती है. सानु की, अपन फोकस करते हैं इसकी स्क्रीन शॉट वाली क़ीमत पर. कई लोगों ने कहा कि इनकी कीमत पूरे तीन लाख रुपये है. कहा कि राहुल गांधी गरीबों की बात करते हैं, लेकिन खुद इतने महंगे जूते पहनते हैं. 

rahul gandhi shoes
राहुल गांधी के जूते 

जाहिर सी बात है कि इसका काउंटर भी सोशल मीडिया पर चल रहा है. कई सारे यूजर्स ने उनको 18-20 हजार की रेंज का बताया, तो किसी ने 8 हजार का. नीचे लगा स्क्रीनशॉट देखिए-

rahul gandhi shoes
राहुल गांधी के जूते 

ऐसा भी बताया गया कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में तो आम लोग ये जूते पहनते हैं. मतलब संस्कृत उक्ति 'मुंडे मुंडे मतिर्भिन्ना' जैसा मामला. जितने मनुष्य हैं, उतने विचार हैं.

rahul
राहुल गांधी के जूते

खैर, हमने भी अपने फीते कसे और समझा कि वाक़ई में क्या हक़ीक़त है. जो आप गूगल पर सीधे Cloud 5 Waterproof टाइप करेंगे तो on.com वेबसाइट ओपन होगी,0 जो इनकी क़ीमत 3 लाख रुपये दिखा रही है. हालांकि, इस वेबसाइट पर सभी जूते इतनी ही क़ीमत के दिख रहे. वैसे ये कंपनी की ही वेबसाइट है, मगर इंडिया में सालों से चल नहीं रही है.

rahul gandhi shoes
Cloud 5 Waterproof

सिंगापुर वाली वेबसाइट, जो ऑपरेशनल है उस पर क़ीमत 289 डॉलर है. माने 24500 रुपये. भारत में फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी इनका दाम 20 हज़ार के अल्ले-पल्ले दिख रहा है.

rahul gandhi shoes
Cloud 5 Waterproof

अब वाकई में इनका दाम कितना है, तुस्सी खुद फैसला कर लो. 

वीडियो: राहुल गांधी पर लगे महिला सांसद से बद्तमीजी करने के आरोप, नड्डा और रिजिजू ने कहा कि माफी मांगे राहुल

Advertisement