रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के भारत पहुंचने से पहले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब भी विदेशी डेलीगेट या प्रतिनिधि आता है तो सरकार उन्हें उससे मिलने नहीं देती है. राहुल गांधी ने कहा कि बाहर से आने वाले डेलीगेशन के साथ नेता विपक्ष की मुलाकात की परंपरा रही है. यह अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक होता रहा है. लेकिन मौजूदा सरकार डेलीगेशन को नेता विपक्ष से मिलने नहीं देती.
'सरकार नहीं चाहती हम विदेशी मेहमानों से मिलें', पुतिन के दौरे के पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप
Rahul Gandhi ने कहा कि नेता विपक्ष एक दूसरा नजरिया देता है. हिंदुस्तान का हम भी प्रतिनिधित्व करते हैं. सिर्फ सरकार ही प्रतिनिधित्व नहीं करती है. लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि लीडर ऑफ अपोजिशन बाहर के लोगों से मिले. राहुल ने ये बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से ठीक पहले कही है.


राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों से कहती है कि वह लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिलें. उन्होंने कहा,
नेता विपक्ष एक दूसरा नजरिया देता है. हिंदुस्तान का हम भी प्रतिनिधित्व करते हैं. सिर्फ सरकार ही प्रतिनिधित्व नहीं करती है. लेकिन सरकार नहीं चाहती है कि लीडर ऑफ अपोजिशन बाहर के लोगों से मिले. नेता विपक्ष का बाहर से आए डेलिगेट्स से मिलना एक परंपरा है, लेकिन नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय इसे फॉलो नहीं करते हैं.
राहुल गांधी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को लोकसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. उनका यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि आज ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. उनके दौरे से पहले राहुल गांधी के बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है. भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार भी किया है. केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी सीरियस ही नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल विदेश में जाकर के भारत के लोकतंत्र को कोसते हैं.
यह भी पढ़ें- ड्रोन, स्नाइपर और AI, पुतिन को दिल्ली में मिलेगी 5 लेयर सिक्योरिटी, राजघाट से हैदराबाद हाउस तक पूरा रूट तैयार
सतीश चंद्र ने कहा कि राहुल गांधी पॉलिटिक्स को लेकर के सीरियस नहीं हैं. आज तक बता दीजिए की कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति विदेश जाकर के भारत को कोसता हो. पर राहुल गांधी विदेशी धरती पर हमेशा भारत को कोसते रहते हैं. वहीं कांग्रेस सांसद और प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने राहुल के आरोपों को सही बताते हुए कहा कि यह बहुत अजीब है. एक प्रोटोकॉल है और आने वाले सभी बड़े लोग LoP से मिलते हैं. सरकार प्रोटोकॉल को पलट रही है और उनकी सारी पॉलिसी इसी पर आधारित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि कोई अपनी आवाज उठाए. व किसी और की राय नहीं सुनना चाहती.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने का प्लान तैयार कर लिया?
















.webp)


