The Lallantop

Raghunathpur Election Result 2025 Live: रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का क्या हुआ?

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की सीट पर सबकी नजरें हैं. माफिया शहाबुद्दीन के निधन के बाद पहली बार बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. आरजेडी ने अपने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर ओसामा को लड़ाया है.

Advertisement
post-main-image
रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को जेडीयू के विकास चुनौती दे रहे हैं (india today)

माफिया शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की सीट पर आरजेडी खुश हो सकती है. यहां 25 में से अभी सिर्फ 8 राउंड के वोटों की गिनती हुई है, जिसमें RJD के प्रत्याशी ओसामा शहाब आगे चल रहे हैं. अभी तक उन्हें 38 हजार 51 वोट मिले हैं. जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी जनता दल (यूनाइटेड) के विकास कुमार सिंह को 25 हजार 931 वोट मिले हैं. फिलहाल, शहाब 12 हजार 120 वोटों से आगे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस सीट पर मुख्य मुकाबला तो महागठबंधन और एनडीए के बीच ही है लेकिन जनसुराज पार्टी के राहुल कीर्ति और तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल के पाशुपति नाथ चतुर्वेदी अंतिम नतीजों पर असर डाल सकते हैं. 

प्रत्याशीओसामा शहाब (RJD)विकास सिंह (JDU)राहुल कीर्ति (जनसुराज)पाशुपति नाथ चतुर्वेदी (JJD)
वोट3805125931618287
रघुनाथपुर खास क्यों?

रघुनाथपुर सीट पर सबकी नजर इसलिए है क्योंकि आरजेडी ने यहां अपने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को उम्मीदवार बनाया है. सीवान से आरजेडी के सांसद रहे शहाबुद्दीन अब इस दुनिया में नहीं हैं. 1 मई 2021 को उनके निधन के बाद बिहार में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाने के दावेदार उनके बेटे के लिए ये चुनाव बड़ी परीक्षा है. 

Advertisement

आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने खुद ओसामा शहाब को रघुनाथपुर का टिकट थमाया था. पीले रंग के लिफाफे के साथ लालू और ओसामा की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें तेजस्वी यादव भी दिख रहे थे. 

शहाबुद्दीन के बेटे को लड़ाने के लिए राजद के मौजूदा विधायक और रघुनाथपुर में पहली बार ‘लालटेन जलाने वाले’ विधायक हरिशंकर यादव ने अपनी सीट ही खाली कर दी थी. वह शहाबुद्दीन परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं.

रघुनाथपुर सीट का इतिहास

रघुनाथपुर सीट पर साल 2015 में पहली बार राजद की जीत हुई थी. तब हरिशंकर यादव ने 41 फीसदी वोटों के साथ भाजपा के मनोज कुमार सिंह को हराया था. 2020 में भी हरिशंकर यादव का दबदबा कायम रहा. उनका वोट प्रतिशत भी बढ़ा और 42 फीसदी वोटों के साथ वह इस बार एलजेपी से खड़े मनोज कुमार सिंह को दोबारा हरा दिया. हरिशंकर को जहां 67 हजार 757 वोट मिले. वहीं, LJP कैंडिडेट मनोज सिंह को 49 हजार 792 वोट मिले थे. जेडीयू के राजेश्वर चौहान तीसरे नंबर पर रहे. 2010 में यह सीट बीजेपी के पास थी और विक्रम कुंवर यहां से विधायक थे.   

Advertisement

दो बार आरजेडी को जिताने वाले हरिशंकर की जगह शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट देकर आरजेडी ने बड़ा दांव खेला है. 

शहाबुद्दीन परिवार को जनता ने नकारा

रॉबिन हुड छवि वाले शहाबुद्दीन सीवान सीट से आरजेडी के सांसद थे. साल 1996 से वह पहली बार यहां से लड़े थे. बाद में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब को राजद ने 2009 में सीवान से लड़ाया लेकिन वो चुनाव हार गईं. 2014 और 2019 में भी वह इस सीट पर राजद को जीत नहीं दिला सकीं.साल 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने इस सीट पर अवध बिहारी चौधरी को खड़ा कर दिया तो हिना शहाब ने निर्दलीय दावा ठोक दिया. इस चुनाव में न तो हिना जीतीं और न अवध बिहारी. दोनों की लड़ाई में जेडीयू की विजयलक्ष्मी ने बाजी मार ली.

कुल मिलाकर शहाबुद्दीन चुनाव नहीं लड़े तो उनके परिवार का साथ जनता ने नहीं दिया. फिर भी राजद ने ओसामा को टिकट दिया है और उम्मीद की है कि दिवंगत शहाबुद्दीन की सहानुभूति में उन्हें जीत मिल सकती है. 

रघुनाथपुर सीट पर मुस्लिम मतदाता सबसे ज्यादा 23 प्रतिशत हैं. यादव 12 प्रतिशत और राजपूत 10 प्रतिशत हैं. ब्राह्मण, दलित और अति पिछड़ी जातियां भी निर्णायक हैं. 

वीडियो: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले आरजेडी के मनोज झा ने क्या बता दिया?

Advertisement