उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीड़ ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या (Rae Bareli Mob lynching) कर दी. 2 अक्टूबर की रात हरिओम नाम का शख्स अपनी ससुराल जा रहा था. तभी कुछ गांव वालों ने उसे चोरी के शक में इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौत हो गई. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में मार खाता शख्स राहुल गांधी का नाम लेता है. इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- “यहां सब बाबा वाले हैं.”
UP में मॉब लिंचिंग: दलित युवक ने मरते वक्त लिया राहुल गांधी का नाम, भीड़ बोली- 'हम बाबा वाले हैं'
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में मार खाता दलित शख्स Rahul Gandhi का नाम लेता है. इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- “यहां सब बाबा वाले हैं.” क्या है पूरा मामला?
_(1).webp?width=360)

आजतक से जुड़े शैलेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेहपुर के सदर थाना क्षेत्र के तुराबअली गांव के रहने वाले हरिओम, ऊंचाहार थाने के नई बस्ती अपनी ससुराल जा रहे थे. तभी कुछ गांव वालों ने उन्हें रोक लिया और चोर समझ कर कथित तौर पर लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा है. मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकियों की तलाश जारी है.
इस घटना के अब तक 3 वीडियो सामने आ चुके हैं. पहला वीडियो 3 अक्टूबर की सुबह सामने आया. इसमें सुबह साढ़े 6-7 बजे के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव दिख रहा है. दूसरा वीडियो दोपहर 2 बजे सामने आया था. इसमें कुछ लोग लाठी-डंडे से एक युवक को चोर-चोर कहकर पीट रहे थे.
फिर 4 अक्टूबर को तीसरा वीडियो भी सामने आया. इसमें युवक को पीटने वाले ग्रामीणों ने उसका नाम-पता पूछा. जिस पर हरिओम ने चिल्ला कर कहा- राहुल गांधी. इसके बाद पीट रही भीड़ में से किसी शख्स ने कहा, “ यहां सब बाबा वाले आदमी हैं.”
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरिओम के पिता गंगादीन की शिकायत पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों- वैभव, विपिन, विजय, सहदेव और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
चार पुलिसकर्मी सस्पेंडमामले में लापरवाही बरतने पर रायबरेली के एसपी, यशवीर सिंह ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज कमल सिंह और दो सिपाही प्रदीप सिंह और अभिषेक को निलंबित कर दिया है. घटना पर एडिशनल SP, संजीव कुमार सिन्हा ने लोगों से जातिगत भ्रम न फैलाने की अपील की है.
रायबरेली और उसके आस-पास के इलाकों में ड्रोन से चोरी किए जाने की अफवाहें सामने आई थीं. एडिशनल SP संजीव कुमार सिन्हा ने लोगों से ड्रोन से जुड़ी अफवाहों से बचने की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ड्रोन से चोरी जैसी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. कई लोगों को जेल भी भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि इन अफवाहों में पहले के मुकाबले कमी आई है.
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रियाइस घटना पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी ने लिखा,
रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर बेहद दुखद है. शोकाकुल परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वीडियो में दलित युवक आखिरी उम्मीद के तौर पर जब नेता विपक्ष राहुल गांधी का नाम लेता है, हत्यारे तब भी नहीं रुकते और उल्टा कहते हैं कि- “हम बाबा वाले हैं.”
आगे लिखा,
यह घटना बताती है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. खास तौर से दलितों के खिलाफ अपराध को लेकर वो आंख मूंदकर बैठे हैं. यही वजह है कि दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में यूपी नंबर 1 है.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में ससुराल जा रहे शख्स को चोर समझकर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी नंबर वन
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में देश भर में अनुसूचित जातियों (SC) के खिलाफ अपराधों के 57,789 मामले दर्ज किए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 15,130 मामले दर्ज किए गए. वहीं, महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों में भी यूपी नंबर वन रहा. 2023 में देश भर में कुल 4,48,211 मामले दर्ज किए गए, जिनमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 66,381 मामले दर्ज किए गए.
वीडियो: दलित लड़के ने इंटरकास्ट शादी की, बीवी के घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला