The Lallantop

बाइक से आए, मंदिर पर ग्रेनेड फेंका, धमाके से घरों के शीशे टूटे, अमृतसर हमले का Video सामने आया

Amritsar Temple Attack: ठाकुरद्वारा मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया. बाइक पर झंडा लगाए दो लोग आते हैं, कुछ देर रुकने के बाद हैंड ग्रेनेड फेंककर चले जाते हैं. ग्रेनेड फटने के बाद तेज धमाका होता है, जिससे आसपास के घरों के शीशे टूट गए.

post-main-image
अमृतसर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

पंजाब के अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया है. घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार दो युवक मंदिर के पास आते हैं. कुछ देर रुकते हैं. उसके बाद हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग जाते हैं. ग्रेनेड फटने के बाद मंदिर परिसर में जोरदार धमाका होता है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल शुरू करते हुए तीन आरोपियों की गिरफ्तार की हैं. इन आरोपियों पर हथियार सप्लाई करने का आरोप है.

इंडिया टुडे से जुड़े अमित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार 14 मार्च को रात साढ़े 12 बजे की है. अमृतसर के खंडवाला स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया. बाइक पर झंडा लगाए दो लोग आते हैं, कुछ देर रुकने के बाद हैंड ग्रेनेड फेंककर चले जाते हैं. ग्रेनेड फटने के बाद तेज धमाका होता है. इससे आसपास के घरों के शीशे टूट गए. रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुई, तब मंदिर के पुजारी अंदर सो रहे थे. इस घटना में वह पूरी तरह सुरक्षित बच गए. 

आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद वे नेपाल भागने की तैयारी में थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के नाम कर्ण, मुकेश और साजन हैं. कर्ण वीकेआई के साथ जुड़ा है. और हथियारों की सप्लाई करता है. इनके खिलाफ 7 मार्च को एक FIR दर्ज की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि वे कर्ण को फॉलो करते हुए बिहार के मधेपुरा पहुंचे. जहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने आगे कहा कि पुलिस आरोपियों को बिहार से पंजाब लेकर आ रही है. जहां से ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे, उनके ठिकानों की भी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि जिस मंदिर के पास धमाका हुआ था, आरोपी वहीं पास में रहते थे. मामले में आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी.

इसके पहले पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि पाकिस्तान समय-समय पर ऐसी शरारतपूर्ण हरकतें करता रहता है. हम आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रहे हैं. विस्फोट किस तरह का था, इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. पिछली घटनाओं में भी हमने आरोपियों को पकड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर ने पाकिस्तान एंगल का संकेत दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे मकसद क्या था और हमलावरों के पीछे कौन-सी ताकतें काम कर रही हैं. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत ने आगे कहा कि पुलिस ने हाल ही में हुई अन्य घटनाओं की जांच तेज कर दी है. इस घटना के बाद मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर सख्ती किए जाने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी आरोपी हैं, उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा.

सीएम का भी आया बयान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा पंजाब को अशांत करने की कोशिशें समय-समय पर की जाती हैं. यहां तक कि ड्रग्स भी इसका हिस्सा है. मोगा की घटना को भी पुलिस ने सुलझा लिया है. पंजाब पुलिस सक्रिय है. उसे नवीनतम उपकरण मुहैया कराए गए हैं. इसलिए जहां तक कानून-व्यवस्था का सवाल है. पंजाब ठीक है. सीएम ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान नियमित रूप से ड्रोन भेज रहा है. इसलिए वे ऐसी हरकतें करते रहते हैं. वे पंजाब में शांति क्यों चाहेंगे.

वीडियो: रखवाले: राजौरी ऐसा क्या हुआ कि आर्मी मेजर साथियों पर ग्रेनेड चलाने लगा, क्या सेना ने बात छिपाई?