The Lallantop

पुणे बस स्टैंड रेप केस का आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को 75 घंटे बाद मिली कामयाबी

Maharashtra police ने पुणे के Swargate Rape Case के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुणे के शिरुर तालुका से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (इंडिया टुडे)

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड (Pune rape case) पर हुए कथित रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे के शिरुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र पुलिस ने तड़के डेढ़ बजे आरोपी को गिरफ्तार किया. और अब 28 फरवरी को उसे पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के स्वारगेट डिपो में महिला के साथ कथित रेप की घटना 25 फरवरी की है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े ओमकार की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 13 टीम गठित की थी.  पुलिस ने शिरुर तालुका स्थित उसके गांव में भी सर्च अभियान चलाया था. आखिरकार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जब वह किसी के घर खाने के लिए गया था. आरोपी जिसके घर खाने गया था उसी शख्स ने पुलिस को उसके बारे में सूचना दी. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

क्या है पूरा मामला?

पुणे के स्वागगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है. पीड़िता ने बताया, वह 25 फरवरी की सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर सतारा जिले के फलटण के लिए एक स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी ने उन्हें बातों में उलझा लिया. इस दौरान आरोपी पीड़िता को दीदी कहकर बुला रहा था. आरोपी ने उनसे कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे स्टैंड पर आ गई है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में  बताया कि वह (आरोपी) उन्हें बस स्टैंड में ही दूसरी जगह खड़ी एक खाली 'शिव शाही' एसी बस में ले गया. इस बस के अंदर की लाइट्स ऑफ थीं इसलिए पीड़िता बस में चढ़ने से हिचकिचाई. लेकिन आरोपी ने उन्हें यकीन दिलाया कि यह सही वाहन है. इसके बाद आरोपी ने उनका पीछा किया. और उनके साथ रेप किया.

Advertisement

ये भी पढें - "हम मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं बोल" युवती से किया गैंगरेप, पुणे की घटना से महाराष्ट्र में हड़कंप

आरोपी पर पहले से आपराधिक मामले

आरोपी दत्तात्रेय रामदास पर पहले से ही चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के पांच मामले दर्ज हैं. 2019 से वह एक अपराध के मामले में जमानत पर बाहर था. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है. और आरोपी को मृत्युदंड दिलाने की बात कही है. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "दीदी" बोलकर... पुणे बस रेप केस के CCTV वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement

Advertisement