कार ठेले से टकरा गई तो युवक को अंदर से खींचा और पीट-पीटकर मार डाला, भारी पुलिस बल तैनात
Bhilwara Mob Lynches Youth: ये घटना शुक्रवार, 4 जुलाई की शाम क़रीब साढ़े सात बजे जहाजपुर कस्बे में स्थानीय बस स्टैंड के पास हुई. हालात को देखते हुए मौके पर 10 थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में एक कार आलू-प्याज के एक ठेले से टकरा गई. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने कार चला रहे शख़्स की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से ही भीलवाड़ा में बवाल मचा हुआ है. स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये घटना शुक्रवार, 4 जुलाई की शाम क़रीब साढ़े सात बजे जहाजपुर कस्बे में स्थानीय बस स्टैंड के पास हुई. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद और 20 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस बीच, हालात को देखते हुए मौके पर 10 थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आखिर हुआ क्या था?दैनिक भास्कर इंग्लिश ने पुलिस के हवाले से बताया कि टोंक के रहने वाले चार युवक सीताराम कीर, सिकंदर कीर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर पहुंचे थे. वो सभी जहाजपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी मुख्य बाज़ार से गुजरते समय उनकी कार एक ठेले से टकरा गई.
इसके बाद उनकी ठेले वाले से कहासुनी हो गई. इसी दौरान वहां क़रीब 20 लोग जमा हो गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी. भीड़ ने कथित तौर पर सीताराम को ड्राइवर सीट से खींच लिया और उसकी पिटाई की. बाद में सीताराम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की घर के बाहर हत्या
इधर स्थानीय पुलिस कार में सवार तीन अन्य युवकों को थाने ले गई. और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इधर युवक की हत्या की जानकारी मिलने पर कई संगठनों के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. वहीं, मौक़े पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीना भी आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
इस बीच, रात में हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मुख्य आरोपी शरीफ मोहम्मद को गिरफ़्तार कर लिया गया. दैनिक भास्कर ने पुलिस के हवाले से बताया कि आलू-प्याज का ठेला शरीफ का ही है. कई पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी भीड़ को शांत कराया. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, SP धर्मेंद्र सिंह ने कहा,
एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. जबकि एक अन्य संदिग्ध से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की डिटेल जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात सामान्य हैं. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?