The Lallantop

महाकुंभ के 'महाजाम' में फंसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे बाइकर्स, पता है कितने पैसे वसूल रहे?

Mahakumbh Bikers Overcharging: प्रयागराज में लोग जहां जगह पा रहे हैं, वहीं गाड़ी खड़ी करके पैदल यात्रा कर रहे हैं. लोग थकने पर ठेलियों वाले रिक्शों का सहारा ले रहे हैं. कुछ लोग बाइक सवारों के साथ अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. जो मनमाने तरीके से दूर-दराज से आए लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाकुंभ में एक बार फिर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. शहर पूरी तरह से जाम है. भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. ऐसे में शहर में बने पार्किंग स्थल पूरी तरह से भर चुके हैं. लोग शहर से दूर जहां भी जगह पा रहे हैं, वहीं गाड़ी खड़ी करके पैदल यात्रा कर रहे हैं. थकने पर ठेलियों वाले रिक्शों का सहारा ले रहे हैं. कुछ लोग बाइक सवारों के साथ अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं. कुछ बाइकर्स उनकी इस मजबूरी का फायदा भी उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे मनमाने तरीके से दूर-दराज से आए लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को काफी दूर पैदल चलना पड़ रहा है. थके-हारे श्रद्धालु बाइक सवारों का सहारा ले रहे हैं. ये बाइक सवार मेला क्षेत्र में बाइक लेकर घूम रहे हैं. और लोगों को थोड़ी दूर छोड़ने के बदले मनमाने पैसे ले रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन बाइक सवारों के पास ना तो मेला क्षेत्र का पास है और ना ही सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई अनुमति. टीम ने वहां पर कुछ श्रद्धालुओं और बाइक सवारों से बातचीत की.

एक श्रद्धालु ने कहा, "बाइक सवार ने हमसे कहा कि वह हमें संगम क्षेत्र तक छोड़ देगा. लेकिन 3 किलोमीटर पहले ही उतार दिया. हमसे 7 किलोमीटर का चार्ज 800 रुपये लिया गया. यहां सबका अलग-अलग रेट है. कुछ लोग मेला क्षेत्र में थोड़ी दूरी का 100 रुपये रेट फिक्स कर चुके हैं."

Advertisement

इसके अलावा एक बाइक सवार ने बताया कि संगम घाट से चुंगी तक का किराया 400 रुपये है. उसने आगे बताया कि वह नोएडा से आकर प्रयागराज में ITI की पढ़ाई कर रहा है. इसके अलावा, उसने मेला क्षेत्र में चाय की दुकान भी खोल रखी है. इस युवक ने कहा कि वह मेले में आए लोगों को बाइक से छोड़ने का काम भी कर रहा है.

प्रयागराज में कई रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है. ट्रैफिक मैनेजमेंट ठप दिखाई दे रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज में जाम होने की वजह से लोगों को रुक-रुककर छोड़ा जा रहा है.

वीडियो: महाकुंभ में मिला चुलबुला लड़का, मुंह से निकालता है 75 तरह की अलग-अलग आवाजें!

Advertisement

Advertisement