प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान को पानी नहीं देगा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि 'भारत का पानी भारत के हक में बहेगा'. प्रधानमंत्री ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है, जब पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते (Indus Waters Treaty) पर रोक लगा दी है. इस फैसले को लेकर पाकिस्तानी नेताओं की तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
'भारत का पानी भारत के हक में...', पीएम मोदी की ये बात सुन पाकिस्तान तिलमिला जाएगा
Pakistan का नाम लिए बिना PM Narendra Modi ने कहा कि अब भारत का पानी, भारत के अंदर ही बहेगा. यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब Pahalgam Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान की तरफ बहने वाली सिंधु और झेलम जैसी नदियों का पानी रोकने का फैसला किया है.

ABP नेटवर्क के एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सरकार के नदियों को जोड़ने के प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “दशकों तक हमारी नदियों के पानी को तनाव और झगड़े का विषय बनाकर रखा गया. लेकिन हमारी सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर नदियों को जोड़ने का महाभियान शुरू किया है.”
नदी और पानी का जिक्र हुआ, तो पीएम मोदी ने इशारों में पाकिस्तान को संदेश दिया,
"पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था, अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा, भारत के हक में रुकेगा, और भारत के ही काम आएगा."
यहां उन्होंने सीधे पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने बयान से यह जरूर साफ कर दिया कि सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने को लेकर भारत अपने फैसले पर अडिग है.
दरअसल, 25 अप्रैल को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था,
“मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है.”
इसके अलावा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में पानी रोकने के सवाल पर कहा था,
“यह पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा… अगर उन्होंने (भारत ने) इस तरह का कोई ढांचा बनाने की कोशिश भी की तो पाकिस्तान उस स्ट्रक्चर को नष्ट कर देगा.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय डिफेंस सेक्टर पर भी बात की. उन्होंने कहा,
“आज भारत दुनिया का एक बड़ा डिफेंस मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर बन रहा है. भारत के डिफेंस प्रोडक्ट्स 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट हो रहे हैं. हमारे डिफेंस एक्सपोर्ट के फिगर (आंकड़े) भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश के पास आईएनएस विक्रांत, आईएनएस सूर, आईएनएस नीलगिरी जैसे अनेक स्वदेशी युद्धपोत हैं. इन्हें भारत ने अपने सामर्थ्य से बनाया है.”
पीएम ने आगे कहा कि आज भारत अनेक ऐसे सेक्टर में काम कर रहा है, जो पहले हमारी ताकत नहीं रहे.
वीडियो: खरगे ने PM मोदी पर कहा, 'हमले से पहले मिले थे इनपुट इसलिए दौरा रद्द किया'