रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पुतिन ने कहा है कि मोदी ‘दबाव में आने वाले इंसान नहीं हैं’. ये जवाब उन्होंने अमेरिका की तरफ से टैरिफ को लेकर भारत पर बनाए जा रहे दबाव से जुड़े सवाल पर दिया. व्लादिमीर पुतिन गुरुवार, 4 दिसंबर को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं.
पीएम मोदी ‘दबाव में आने वाले इंसान नहीं’, भारत दौरे से पहले व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में पीएम मोदी के साथ हुई उस चर्चित लिमोजीन राइड पर जब रूसी राष्ट्रपति से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो कारपूल उनका आइडिया था.


पुतिन ने ये बातें इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहीं. इंटरव्यू में पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, दिल्ली में पीएम मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत और भारत-रूस रिश्तों के भविष्य पर सवाल पूछे गए. पुतिन ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया ने भारत का मजबूत रुख देखा है और देश को अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि भारत-रूस के बीच 90% से ज्यादा द्विपक्षीय लेन-देन अब नेशनल करेंसी में सफलतापूर्वक हो चुके हैं.
SCO में कारपूल पर क्या बताया?रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वो अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर बहुत खुश हैं. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में पीएम मोदी के साथ हुई उस चर्चित लिमोजीन राइड पर जब रूसी राष्ट्रपति से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो कारपूल उनका आइडिया था. पुतिन बोले,
“पीएम मोदी के साथ कार राइड मेरा आइडिया था. ये हमारी दोस्ती का प्रतीक था.”
रूसी राष्ट्रपति ने आगे बताया कि वो रास्ते में समिट के एजेंडे पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा,
“ये पहले से प्लान नहीं था. हम बाहर निकले, मेरी गाड़ी खड़ी थी, मैंने सुझाव दिया कि साथ चलें. कोई बड़ी स्क्रिप्टेड चीज नहीं थी, बस दो दोस्तों की तरह गाड़ी में बैठ गए. पूरे रास्ते बातें होती रहीं, हमेशा कुछ न कुछ डिस्कस करने को होता है. हम दोनों बाद में भी काफी देर तक गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे.”
बता दें कि पीएम मोदी ने खुद X पर इस अनोखे कारपूल की बात शेयर की थी. लिखा था,
क्या समझौते हो सकते हैं?“SCO समिट के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं बाइलेटरल मीटिंग के वेन्यू तक साथ गए. उनसे बातचीत हमेशा गहरी होती है.”
राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच दिल्ली में कई बड़े समझौते होने वाले हैं. पुतिन से पूछा गया कि कौन-कौन सी बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं, तो उन्होंने कहा,
“भारत एक महान देश है जिसकी अर्थव्यवस्था 7.7 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ रही है. ये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक शानदार उपलब्धि है और पूरे भारतीय राष्ट्र को इस पर गर्व होना चाहिए. हमेशा कुछ आलोचक रहते हैं जो कहते हैं कि और बेहतर हो सकता था, लेकिन नतीजे खुद सब बयान कर रहे हैं.”
पुतिन ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सभी प्रमुख क्षेत्रों में गहरा सहयोग है. वे बोले,
“भारत और रूस साथ मिलकर स्पेस सेक्टर, न्यूक्लियर एनर्जी, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग और शिपबिल्डिंग जैसे भविष्य बनाने वाले क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात कर सकते हैं, जो इस समय दुनिया को बदल रहा है. अभी जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, उसी को प्राथमिकता देंगे.”
इंडिया टुडे की अंजना ओम कश्यप और गीता मोहन को दिया ये इंटरव्यू क्रेमलिन के ऐतिहासिक एकातेरिना (कैथरीन) हॉल के अंदर शूट किया गया है. आज रात 9 बजे इंडिया टुडे और आजतक पर ये टेलीकास्ट किया जाएगा.
वीडियो: दुनियादारी: PM मोदी के बुलावे भारत आ रहे पुतिन साथ में क्या ला रहे?















.webp)

.webp)

