The Lallantop

'औरतों की मदद कर रहा, कम से कम शराब तो नहीं बांट रहा...' प्रवेश वर्मा का केजरीवाल को जवाब

AAP सांसद Sanjay Singh ने BJP नेता Parvesh Verma पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि Parvesh Verma, AAP संयोजक Arvind Kejriwal के विधानसभा क्षेत्र में पैसा बांट रहे हैं. वहीं, प्रवेश वर्मा ने इन सारे आरोपों पर जवाब दिया है. क्या कहा उन्होंने?

Advertisement
post-main-image
प्रवेश वर्मा पर संजय सिंह ने आरोप लगाए हैं. (फ़ोटो - PTI)

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने BJP नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) पर पैसे बांटने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन नेताओं में ख़ुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP सांसद संजय सिंह, जैसे सीनियर नेता शामिल हैं. तीनों ही नेताओं ने जांच एजेंसियों से प्रवेश वर्मा के घर की तलाशी लेने की मांग की है. वहीं, इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने भी पलटवार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह तो सीधे प्रवेश वर्मा के घर पहुंचे गए. हालांकि, कुछ देर बाद वो वहां से लौट आए. इस दौरान उन्होंने प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा,

BJP नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम लोगों को पैसा बांटा जा रहा है. वोटर्स को पैसा बांटा जा रहा है, लेकिन चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग की नाक के नीचे ये सब हो रहा है. अभी भी प्रवेश वर्मा के घर में करोड़ों रुपये हैं. ED,CBI क्या कर रही है? प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारा जाये और उनके घर को सीज करके सारा पैसा ज़ब्त किया जाये.

Advertisement

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसी तरह के आरोप लगाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कई पोस्ट किये. इन पोस्ट्स में उन्होंने लिखा,

सूत्र बताते हैं कि BJP, प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है. क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी? ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना. ये कह रहे हैं कि उनके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी. आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उनके घर जाकर पैसे ले आयें.

arvind kejriwal post
अरविंद केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इससे पहले, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी ऐसी ही बातें की थीं. उन्होंने कहा कि BJP लोगों के वोटर कार्ड देख-देखकर उन्हें पैसा बांट रही है. प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसा बांटते पकड़े गए. उन्होंने इसके कथित सबूत भी पेश किए. आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए आगे कहा,

Advertisement

मैं ED, CBI और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि अभी तक प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपये का कैश पड़ा हुआ है. अभी रेड करने पर BJP की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. मैं चुनाव आयोग को कहना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ़्तार कीजिए.

ये भी पढ़ें - CBI और ED तैयार कर रहे केस, आतिशी को गिरफ्तार करेंगे: केजरीवाल

प्रवेश वर्मा का जवाब आया

इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा,

मैंने अरविंद केजरीवाल के ‘X’ पोस्ट्स और दिल्ली की ‘टेंपरेरी’ मुख्यमंत्री आतिशी के प्रेस कॉन्फ़्रेंस देखे. AAP सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आसपास घूम रहे हैं. AAP के इतने सीनियर नेताओं को नई दिल्ली विधानसभा की इतनी चिंता करते देख रहा हूं, तो मुझे अच्छा लग रहा है कि सब कुछ ठीक हो रहा है. 

प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था नाम के संगठन की स्थापना उनके पिता ने 25 साल पहले की थी. यानी ये बहुत पुराना है. उनका कहना है कि ये संस्था बहुत पुरानी है और लंबे समय से वो इस संस्था के ज़रिए लोगों की सेवा कर रहे हैं. प्रवेश वर्मा का कहना है,

मैं पिछले 11 दिन से यहां की महिलाओं का जो दर्द देख रहा हूं, वो अरविंद केजरीवाल 11 साल से नहीं देख पाए. जब मैं इन महिलाओं से मिला, तो उन्होंने अपना दर्द बयान किया. ऐसे में मुझसे उनका दर्द देखा नहीं गया. इसलिए मैंने महिलाओं की मदद करने का फ़ैसला किया और ‘मासिक सहायता’ देने के बारे में सोचा. हमारे वॉलेंटियर्स ने कैंप लगाए, फ़ॉर्म भरे और सहायता राशि देनी शुरू की. मुझे खुशी है कि मैं कम से कम शराब नहीं बांट रहा हूं.

प्रवेश वर्मा ने कोरोना महामारी को लेकर भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. अपने आरोपों में प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली की जनता जब केजरीवाल से दवाई और अस्पताल मांग रही थी, तो वो शराब बांट रहे थे.

वीडियो: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर गोवा में 100 करोड़ मानहानि का केस

Advertisement