The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Arvind Kejriwal claims centre planning bogus case against delhi cm atishi to arrest her

CBI और ED तैयार कर रहे केस, आतिशी को गिरफ्तार करेंगे ये लोग... केजरीवाल ने लगाया नया आरोप

Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केंद्र सरकार दिल्ली की मुख्यमंत्री Atishi को अरेस्ट करने की योजना बना रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की CM आतिशी ने BJP नेता प्रवेश वर्मा पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया.

Advertisement
Arvind Kejriwal atishi arrest ed cbi aap
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा दावा किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
25 दिसंबर 2024 (Updated: 25 दिसंबर 2024, 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट विभाग में एक फर्जी केस तैयार करवा रही है. केजरीवाल ने बताया कि  ED, CBI और इनकम टैक्स के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई है. और  इस मीटिंग में आतिशी के खिलाफ फर्जी केस तैयार करने की योजना बनाई गई है. इसके लिए उनको ऊपर (केंद्र सरकार) से आदेश आया है.

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आतिशी की गिरफ्तारी से पहले आम आदमी पार्टी के सीनियर नेताओं पर रेड करने की भी योजना है. उनके मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियां सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन सहित आप के सभी सीनियर लीडर्स पर रेड करने जा रही है. और इसका मकसद AAP के चुनावी अभियान को पटरी से उतारना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस बनाकर महिलाओं की फ्री बस यात्रा रोकने की साजिश की जा रही है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, 

 हम जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने किस तरह से जनता के खिलाफ साजिश रची है. उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली सरकार के काम को रोकने की कोशिश की है. जब बीजेपी की सारी साजिशें नाकाम हो गईं तो उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करना शुरू किया. उन्होंने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को रोक नहीं पाएं.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास न कोई एजेंडा है. और न सीएम का चेहरा है. इसके बाद उन्होंने आप सरकार के काम गिनाते हुए कहा, 

हमने अच्छे स्कूल बनाए. पढ़ाई सुधारी, मोहल्ला क्लिनिक बनाया. लोगों को फ्री बिजली दी. और महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की व्यवस्था की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर की फोटो दिखाई दे रही है. झुग्गी से महिलाओं को बुलाया गया. और प्रवेश वर्मा की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया. आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी रंगे हाथों पैसे बांटते पकड़ी गई है.

वीडियो: पड़ताल: "जिसने भी संविधान लिखा, दारू पीकर लिखा" , क्या सच में अरविंद केजरीवाल ने ये कहा? सच्चाई जान लीजिए

Advertisement