The Lallantop

'लॉरेंस बिश्नोई को मुझे जब मारना हो, मार दे' - धमकियों पर पप्पू यादव का बयान

बिहार के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है. उनके जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं है. यह भी कहा कि लॉरेंस को जब मारना हो, मार जाए.

Advertisement
post-main-image
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था. (फ़ोटो - एजेंसी)

बिहार के सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर जो टिप्पणी की थी, उसके बाद उन्हें अलग-अलग नंबरों से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अब पप्पू यादव ने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है. कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है. उनके जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं है. यह भी कहा कि लॉरेंस को जब मारना हो, मार जाए.

Advertisement
क्या-क्या कहा?

NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीक़ी की मुंबई में हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. यहां तक कहा था कि अगर क़ानून अनुमति दे, तो 24 घंटे में पूरे गैंग को ख़त्म कर देंगे. उनके इस बयान के बाद पूर्णिया सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ़ से लगातार धमकी मिल रही है. 

बवाल तब और बढ़ा, जब उन्हें कॉल कर धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने पूछा कि बिश्नोई भाई साहब से क्या दुश्मनी है. फिर लॉरेंस बिश्नोई का डायलॉग याद दिलाया कि वह 'कर्म और कांड दोनों करते हैं'. जब पप्पू यादव ने कहा कि वह सात बार के सांसद हैं, तो धमकी देने वाला कहता है कि उससे मतलब नहीं. जो रास्ते में आएगा, उसके साथ जो आज हो रहा है, वही होता रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - सलमान खान को मूसेवाला की तरह मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई? 

अब पप्पू यादव ने सरेआम इन धमकियों पर रिऐक्ट किया है. बताया कि दो दिन पहले भी उन्हें धमकी दी गई थी, जब वे झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहा था. कहा, 

मैं चाहता हूं जल्दी मरूं. मुझे जल्दी मरवा दीजिए. ताकि हिंदुस्तान से सच ग़ायब हो जाए. मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं, लेकिन डर के जीने की मुझे आदत नहीं है. अपने विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा.

Advertisement

पप्पू यादव का कहना है कि जब लॉरेंस बिश्नोई के शूटर का फ़ोन आया था, तब उन्होंने साफ़ कहा कि अगर वह सलमान ख़ान को मारना चाहता है, तो मार दे. उनका कोई लेना-देना नहीं. सांसद ने कहा कि सलमान को बचाना सरकार का दायित्व है.

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की क्लास क्यों लगा दी?

Advertisement