The Lallantop

पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी में एक की मौत, छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए

Panjab University News: पुलिस को आशंका है कि ये हमला छात्र नेताओं की गुटबाजी से जुड़ा हो सकता है. यूनिवर्सिटी में ऐसे कॉन्सर्ट को लेकर पहले से विवाद चल रहे हैं. हाल ही में छात्र संगठनों द्वारा आयोजित दो बड़े कार्यक्रमों को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था.

Advertisement
post-main-image
मृतक आदित्य ठाकुर. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
असीम बस्सी

पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) में युवाओं के दो समूह में टकराव हो गया. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई. घटना एक युवक की मौत हो गई है. वहीं चार युवक घायल हो गए हैं. रिपोर्ट है कि विवाद हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कॉन्सर्ट के समापन पर हुआ था. 

Advertisement

मामला 28 मार्च की शाम का है. कॉन्सर्ट का आयोजन ABVP ने किया था. इसमें बड़ी संख्या में छात्र जुटे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्र वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यूआईईटी कैंपस में कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई जो बाद में हिंसा में बदल गई. झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके. हमलावरों ने चाकू चलाया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले आदित्य ठाकुर की जान चली गई.

इसके अलावा, एक युवक के कंधे के पास चाकू लगा है. वहीं, यूआईईटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र की जांघ में चाकू घोंपा गया. घटना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी चीफ विक्रम सिंह के मुताबिक, घायल छात्रों में पंजाब यूनिवर्सिटी के तीन और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एक छात्र शामिल है.

Advertisement

मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. लेकिन आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया. उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस और पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल घायल छात्रों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

हाल ही में रद्द हुए थे दो कॉन्सर्ट

पुलिस को आशंका है कि ये हमला छात्र नेताओं की गुटबाजी से जुड़ा हो सकता है. यूनिवर्सिटी में ऐसे कॉन्सर्ट को लेकर पहले से विवाद चल रहे हैं. हाल ही में छात्र संगठनों द्वारा आयोजित दो बड़े कार्यक्रमों को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था. इसमें अर्जन ढिल्लों और गुरदास मान का कॉन्सर्ट शामिल है. पुलिस को ये भी आशंका है कि हमला करने वाले यूनिवर्सिटी के बाहर से आए थे. पुलिस का ये भी कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. 

वीडियो: RSS के प्रोग्राम में चाकू चलाने वाले आरोपी के यहां बुलडोजर चला

Advertisement

Advertisement