The Lallantop

"फिर बनाओ बाबरी मस्जिद", युवा मुस्लिमों को भड़का रहा पाकिस्तानी ऑनलाइन कट्टरपंथी मॉड्यूल

वेबसाइट पर पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह घोरी की आवाज का इस्तेमाल करके तैयार किए गए कई वीडियो हैं. इन वीडियो में घोरी मुस्लिम युवाओं को ‘जिहाद’ करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

post-main-image
पाकिस्तानी आंतकी फरहतुल्लाह घोरी युवाओं को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा. (तस्वीर:इंडिया टुडे)

पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत के युवाओं को ब्रेनवॉश करने और उन्हें ‘जिहाद’ के लिए तैयार करने में जुटे हैं. एक नई वेबसाइट बनाई गई है जिसके जरिये कट्टरपंथी प्रोपेगैंडा को फैलाया जा रहा है. वेबसाइट पर पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह घोरी की आवाज का इस्तेमाल करके तैयार किए गए कई वीडियो हैं. इन वीडियो में घोरी मुस्लिम युवाओं को ‘जिहाद’ करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

‘बाबरी मस्जिद दुबारा बनवाने की बात’

इंडिया टुडे की OSINT टीम के आकाश शर्मा ने इस ऑनलाइन कट्टरपंथी मॉड्यूल के बारे में जानकारी जुटाई है. यह काम एक नई रजिस्टर्ड वेबसाइट और Signal मैसेंजर पर एक प्राइवेट ग्रुप के जरिये हो रहा है. इसके कॉन्टेंट को फेसबुक, इंस्टाग्राम, डेलीमोशन, इंटरनेट आर्काइव, यूट्यूब साउंडक्लाउड और एक ब्लॉग के जरिये फैलाया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, वेबसाइट 3 दिसबंर, 2024 को रजिस्टर की गई थी. इस साइट का मकसद है, “लोगों को जिहाद और प्रतिरोध के रास्ते पर जागरूक करना है.” वेबसाइट के पहले पन्ने पर लिखा है, “बाबरी मस्जिद दुबारा बनवाने के लिए प्रण लें.”

वेबसाइट सदस्यों को सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Signal पर ‘स्वात अल हक’ नाम के एक निजी ग्रुप में जुड़ने के लिए आमंत्रित करता है. रिपोर्ट को छापे जाने तक इसमें 63 सदस्य थे.

यह भी पढ़ें:दिल्ली में नहीं लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद हमला करना कठिन'

वेबसाइट पर आतंकी फरहतुल्लाह घोरी का वीडियो है जो युवाओं को कुरान से प्रेरणा लेते हुए भारत में हमला करने का आह्वान कर रहा है. ऐसे ही उसका एक वीडियो बाबरी मस्जिद के विध्वंस की सालगिरह यानी 6 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इसमें वो मुस्लिम युवाओं से देशभक्ति का मार्ग छोड़, जिहाद अपनाने और इस्लाम के लिए बलिदान देने का आग्रह किया है. घोरी वीडियो में कह रहा है, “अल्लाह की इच्छा से एक दिन राम मंदिर मिट्टी में मिल जाएगा.”  

एक अन्य वीडियो में गोरी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में बम रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी की तारीफ करता है. इसके अलावा वो अनुभवी ‘जिहादियों की कमी’ पर अफसोस भी जाहिर करता है. उसने स्वीकार किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से भारत में हमले करना कठिन हो गया है.

उसने साल 2024 में इस तरह के 19 वीडियो जारी किए थे जिसमें वो फेक न्यूज और भ्रामक बातें करता नज़र आ रहा था. 

वीडियो: सैफ अली खान मामले में पकड़ा गया संदिग्ध शाहरुख खान के घर के पास क्यों पहुंचा था?