पड़ोसी देश पाकिस्तान की एक सांसद ने अयोध्या और बाबरी मस्जिद पर विवादास्पद (Pak Senator Provocative Remark) बयान दिया है. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में सांसद पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान (Palwasha Mohammad Zai Khan) ने दावा किया कि “अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सैनिक रखेंगे.” वीडियो में वह पाकिस्तान के उच्च सदन में खड़ी दिखाई दे रही हैं. ज़ई का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम में हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है.
"बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाक सैनिक रखेंगे..." पाकिस्तानी सांसद ने उगला ज़हर
Pak Senator Provocative Remark: पलवाशा मोहम्मद ज़ई खान ने उच्च सदन (एवान-ए-बाला) में बयान दिया है. वीडियो में वह यह कहती भी दिख रही हैं कि भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी यह स्पीच 29 अप्रैल की बताई जा रही है. वीडियो में वह कहती हैं,
अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के सैनिक रखेंगे और पहली अज़ान खुद सेना प्रमुख असीम मुनीर देंगे.
उन्होंने आगे कहा, “हमने चूड़ियां नहीं पहनी हैं.” वीडियो में वह यह कहती भी दिख रही हैं कि भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे. उन्होंने सिखों के लिए पाकिस्तान के धार्मिक महत्व का हवाला देते हुए कहा,
कौन है मोहम्मद ज़ई खानअगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं तो उन्हें बता दें कि सिख सेना पाकिस्तान पर हमला नहीं करेगी क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की धरती है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद ज़ई खान फिलहाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की डिप्टी इन्फॉर्मेशन सेक्रेटरी हैं. वह मार्च 2021 से उच्च सदन (एवान-ए-बाला) का हिस्सा हैं. वह सिंध प्रांत की महिला आरक्षित सीट से चुनकर सदन में आई थी.
यह भी पढ़ेंः इस रेस्तरां ने नोटिस चिपकाया, ‘भारतीय और पाकिस्तानी डिस्काउंट न मांगें’
पलवाशा 2008 से 2013 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वह राजनेता और व्यवसायी फोज़िया बेहराम की भतीजी भी हैं. फोजिया 1998-90 के आम चुनावों में पंजाब विधानसभा में चुनी गई एकमात्र महिला सदस्य थीं.
पाक नेताओं के बयानयह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं ने भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया हो. 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से इस तरह के बयानों की झड़ी लगी हुई है.
यह भी पढ़ेंः 'हमारी सेनाएं तैयार, उकसाया तो जवाब तगड़ा देंगे', पाकिस्तान ने बड़ी धमकी के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस की
हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत की ओर से सिंधु जल संधि को रोके करने के बाद भड़काऊ बयान दिया था. एक पब्लिक रैली में बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत को सिंधु जल को मोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था,
सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका (भारतीयों का) खून बहेगा.
उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 30 अप्रैल को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तान शांति पसंद करता है. लेकिन उन्हें कमज़ोरी नहीं समझा जाना चाहिए. पाकिस्तान के पास किसी भी भारतीय हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है.
वीडियो: दुनियादारी: बॉर्डर टेंशन पर पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा?