The Lallantop
Advertisement

'हमारी सेनाएं तैयार, उकसाया तो जवाब तगड़ा देंगे', पाकिस्तान ने बड़ी धमकी के लिए बड़ी कॉन्फ्रेंस की

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और इसकी कड़ी निंदा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के साथ बातचीत की है.

Advertisement
We will respond very strongly Pakistan warns India against any misadventure
डार ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सतर्क हैं, सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) का संकल्प मजबूत है. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
30 अप्रैल 2025 (Published: 10:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ 30 अप्रैल को रावलपिंडी में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारत को चेतावनी देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि वो कोई आक्रामक कदम नहीं उठाएगा, लेकिन वो किसी भी ‘उकसावे का कड़ा जवाब’ देगा.

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए डार ने भारत की ‘अस्थिरता’ पैदा करने वाली कार्रवाइयों और ‘भड़काऊ’ बयानों पर पाकिस्तान की गंभीर चिंताओं के बारे में बताया. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

“पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा करता है, लेकिन ये समझना महत्वपूर्ण है कि आतंकवाद से काफी पीड़ित होने के कारण पाकिस्तान प्रभावित लोगों के दर्द को समझता है. आतंकवाद के शिकार के रूप में, पाकिस्तान से बेहतर कोई भी प्रभावित लोगों के दर्द को महसूस नहीं कर सकता है.”

डार ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और इसकी कड़ी निंदा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के साथ बातचीत भी की है.

विदेश मंत्री ने बिना सबूत के हमले के साथ पाकिस्तान को जोड़ने के प्रयास के लिए भारत की आलोचना की. डार ने कहा,

"भारत, पाकिस्तान और उसके बाहर अपने हत्या अभियानों और राज्य प्रायोजित आतंकवाद का महिमामंडन करना जारी रखे हुए है."

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान द्वारा दिए गए बड़े ‘बलिदानों’ की भी बात की. पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया कि इसमें 80,000 से अधिक लोगों की जान गई है और 150 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है. डार ने पूछा कि क्या अब समय नहीं आ गया है कि दुनिया भारत को पाकिस्तान सहित अंतरराष्ट्रीय हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराए?

डार ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सतर्क है, उसकी सेनाएं सतर्क हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) का संकल्प मजबूत है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान किसी भी ‘दुस्साहस को विफल करने में सक्षम’ है, और वो उचित समय और स्थान पर निर्णायक तरीके से जवाब देगा.

वीडियो: पहलगाम हमले पर ओवैसी ने पाकिस्तान को बुरा लताड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement