The Lallantop

पाकिस्तान का दावा, दिल्ली पर नहीं लॉन्च की 'शाहीन' मिसाइल, बयान में इस मिसाइल का जिक्र

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ये दावा खारिज किया है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुन्यान-अल-मर्सूस में शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया था. उसने कहा कि ये दावे भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर किए गए थे, जिसे बाद में हटा लिया गया था.

post-main-image
पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल के जरिए दिल्ली को टारगेट करने की कोशिश की (India Today)

पाकिस्तान ने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल से भारत की राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने के दावे को खारिज किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में कहा कि भारतीय सेना के ‘एक्स’ हैंडल से वीडियो शेयर किया गया था कि ऑपरेशन बुन्यान-अल-मर्सूस के दौरान पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया है. प्रवक्ता का दावा है कि भारत का यह दावा सही नहीं है. 

पाकिस्तानी मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना को जब लगा कि वीडियो गलत है तो उसने तुरंत उसे हटा लिया, लेकिन कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स इस गलत सूचना का प्रचार अब भी कर रहे हैं. बयान में कहा गया,

भारतीय सेना के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. न तो इस पोस्ट के लिए स्पष्टीकरण दिया है और न ही इसे वापस लिया है.

बयान में आगे कहा गया,

विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के दुष्प्रचार अभियान भारत की ऑपरेशन सिंदूर में हुई असफलताओं को छिपाने की जानबूझकर कोशिश हैं. इसके अलावा ये झूठी कहानियां नई दिल्ली के उस भ्रामक नैरेटिव से मेल खाती हैं, जिसमें ‘युद्धविराम’ और पाकिस्तान द्वारा तथाकथित ‘परमाणु ब्लैकमेल’ के निराधार आरोप शामिल हैं.

पाकिस्तान ने 12 मई 2025 के ISPR की प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान आर्मी ने 'फतेह' सीरीज की एफ1 और एफ2 मिसाइलों, उन्नत हथियारों, लंबी दूरी के लॉइटरिंग किलर ड्रोन और सटीक लंबी दूरी की तोपों का इस्तेमाल किया था.

MISSILE
पाकिस्तान का बयान.

बता दें कि इंडियन आर्मी वेस्टर्न कमांड ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि पाकिस्तान ने शाहीन बैलिस्टिक मिसाइल भारत पर दागी थी, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया था. इस मिसाइल की रेंज 2500 किमी से भी ज्यादा है और यह भारत के दिल्ली और अमृतसर जैसे शहरों को टारगेट करने में सक्षम है. आर्मी ने दावा किया था कि पाकिस्तान का निशाना दिल्ली था, लेकिन भारत ने उसे विफल कर दिया. वीडियो में मिसाइल को नष्ट होते दिखाया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया.

वीडियो: जो बाइडन को एडवांस स्टेज का प्रोस्टेट कैंसर, क्या है ये बीमारी? कैसे बचे इससे?