The Lallantop

फज़ीहत पर फज़ीहत... युद्ध की धमकी देने वाला पाकिस्तान पहले अपना रक्षा मंत्री बदले

Pakistan के रक्षा मंत्री Khawaja Asif भारतीय Air Strike के बाद अपना रोना रोने अमेरिका के न्यूज़ चैनल CNN पर गए थे. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने Indian Fighter jets को मार गिराने के दावे किए. मगर जब उनके दावों को काउंटर करते हुए एंकर ने सवाल दागे तो ख्वाजा आसिफ की घिग्घी बंध गई.

post-main-image
इंटरव्यू के दौरान विदेशी मीडिया की एंकर ने पूछे कड़े सवाल. (वीडियो ग्रैब)

हमला वगैरह सब ठीक है लेकिन पाकिस्तान सबसे पहला काम ये करें कि अपना रक्षा मंत्री बदल लें. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defense Minister Khawaja Asif) ने एक बार फिर इंटरनेशनल मीडिया में अपनी और अपने देश की किरकिरी कराई है. न्यूज़ चैनल की एंकर ने उन्हें ऐसा आईना दिखाया कि उनसे जवाब देते नहीं बना. उनके इस इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Khawaja Asif Viral Clip) हो रहा है.

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत के हमले के बाद अपना रोना रोने अमेरिका के न्यूज़ चैनल CNN पर गए थे. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारत जेट्स को लेकर कई दावे किए. उनके दावों को काउंटर करते हुए एंकर ने कई सवाल सवाल दागे. एंकर ने उनसे पूछा,

आप दावा कर रहे हैं कि आपने भारत के पांच फाइटर जेट्स और एक ड्रोन गिराया. ठीक है, मैं समझती हूं. इस दावे को लेकर थोड़ा क्लियर रहते हैं. भारत कह रहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है. क्या आपके पास इस बात का कोई सबूत है कि आपने भारत के फाइटर जेट गिराए.

एंकर के इस सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की घिग्घी बंध गई. वह सकपका गए. थोड़ा पॉज़ लेकर मैं...मैं...मैं... करते हुए बोले,

यह सब सोशल मीडिया पर है. हमारे ही नहीं, इंडिया के सोशल मीडिया पर भी है. इन जेट्स का मलबा कश्मीर में गिरा. यह बात पूरे इंडियन मीडिया में है. उन्होंने (भारत) ने यह खुद स्वीकारा है.

इस पर एंकर ने उन्हें टोका. एंकर ने कहा,

माफ कीजिए सर, हम यहां सोशल मीडिया पर क्या कॉन्टेंट है, इस बारे में बात करने के लिए नहीं बैठे हैं. मैं आपसे बहुत स्पष्ट रूप से आपके दावों के बारे में पूछ रही हूं.

इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से जवाब देते नहीं बना. यह पहली बार नहीं है जब ख्वाजा आसिफ की इंटरनेशनल लेवल पर बदनामी हुई है. ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं.

हमले और युद्ध की हुंकार भरने वाले पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) वाले दिन 7 मई को ही सरेंडर का लहजा दिखा दिया था. खुद आसिफ ने कहा था, “अगर भारत अपने मौजूदा सैन्य अभियान को रोक दे तो पाकिस्तानी सेना अपनी तरफ से तनाव नहीं बढ़ाएगी.”

इससे पहले 25 अप्रैल को पाकिस्तान ख्वाजा ने स्काई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में माना था कि उनका देश आतंक का पालन पोषण करता है. तब उन्होंने कहा था,

हम तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित वेस्ट के देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं. इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा.

इसके अलावा, वह फेक ‘न्यूज़ फैलाने’ में भी पीछे नहीं हैं. ऑपरेशन सिंदूर वाले दिन ही उन्होंने दावा किया कि हमले के जवाब में पाकिस्तान ने तीन भारतीय सैनिकों को युद्धबंदी (PoW) बनाया है. लेकिन बाद में वह इससे भी पलट गए. 

ख़बरें आई कि उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय सैनिक पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने एक और दावा किया कि भारतीय सैनिक अपनी चौकियां छोड़कर चले गए हैं. लेकिन कोई सबूत नहीं दिया.

गौरतलब है कि युद्ध और भारत पर हमले का दंभ भरने वाले पाकिस्तान को अपने देश में रक्षा के सबसे बड़े ओहदे पर बैठे मुखिया को बदलने पर विचार करना चाहिए. इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश की किरकिरी का उन्होंने रिकॉर्ड सा कायम कर लिया है.

वीडियो: पड़ताल: क्या पाक-आर्मी ने भारतीय सेना के विमान को मार गिराया?