The Lallantop

पहलगाम हमले पर PM मोदी, अमित शाह क्या बोले? फडणवीस का दावा, 'पर्यटकों को नाम पूछकर मारा'

मंगलावर, 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकार गोलीबारी की. हमले में 20 से ज्यादा मौतें होने का दावा किया जा रहा है.

post-main-image
जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह. (तस्वीर- India Today)

Jammu Kashmir के Pahalgam में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है. इस टेरर अटैक में 2 विदेशी समेत 26 लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है. तमाम अपडेट्स के बीच PM मोदी ने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी दोषी हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं.

इससे पहले अमित शाह ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक मीटिेंग की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलावर, 22 अप्रैल को दोपहर करीब 2:30 बजे आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकार गोलीबारी की. हमले में 20 से ज्यादा मौतें होने का दावा किया जा रहा है.

PM मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर कहा,

मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.

वहीं गृह मंंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर इस हमले की निंदा की,

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी गई है और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई है.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिखा,

मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा,

आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है. पूरा देश गुस्से में है और हमारे जवानों का खून खौल रहा है. मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं स्तब्ध हूं. हमारे विजिटर्स पर यह हमला एक घृणित काम है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए जितने शब्द बोले जाएं, उतने कम हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू (कैबिनेट मंत्री) से बात की है और वे घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूं.”

वहीं, विपक्ष के नेता और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी इस हमले को निंदनीय बताया है. उन्होंने लिखा,

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. उन्होंने सरकार से कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए, ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं ना होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान ना गंवाएं.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमले की निंदा करते हुए बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पर्यटकों को नाम पूछकर मारा है. घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस अटैक की हम निंदा करते हैं. जिस तरह से यह अटैक किया गया और नाम पूछकर मारना यह अपने आप में बहुल गलत प्रकार का काम हुआ है. इससे जम्मू कश्मीर की यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया है. भारत ऐसी ताकतों को कुचलना जानता है.”

फडणवीस ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हमले में महाराष्ट्र के 2 पर्यटकों की जान चली गई है. उनका नाम दिलीप डिसले और अतुल मोने है.

वीडियो: सीआरपीएफ के हत्थे कैसे चढ़ा 1 करोड़ का ईनामी नक्सली?