जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे कश्मीर के बर्फीले इलाके में कुछ सैनिकों के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ये वीडियो किसी रील की तरह शेयर किया गया है. सैनिकों के साथ दिख रहे रविंदर रैना ने खुद को ऐसे पेश किया है जैसे वो कोई संकल्प लेकर निकले हैं. वो संकल्प क्या है, ये उन्होंने एक गाने के जरिये इशारे में बताया है. रविंदर रैना ने वीडियो के बैकग्राउंड में गायक और गीतकार पीयूष मिश्रा के बेहद मशहूर गाने ‘आरंभ है प्रचंड’ को लगाया है.
BJP के रविंदर रैना ने सैनिकों के साथ 'आरंभ है प्रचंड' वाला वीडियो डाला, लोगों ने पहलगाम पर घेर लिया
Jammu and Kashmir के पूर्व BJP अध्यक्ष Ravinder Raina ने एक वीडियो शेयर किया तो Congress ने आरोप लगाया कि BJP नेता बर्फबारी के बीच रील बनाने में बिजी हैं. अब इस मामले में रविंदर रैना ने क्या सफाई दी? यहां पढ़ें.

अब इस वीडियो पर कांग्रेस बुरी तरह बिफर गई है. उसने आरोप लगाया कि भारत में पहलगाम हमले जैसी दुखद घटना हुई है, लेकिन BJP नेता कश्मीर में रील बनाने में बिजी हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो रविंदर रैना ने सफाई पेश की.
कांग्रेस ने रविंदर रैना के वीडियो को लेकर पोस्ट किया,
कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया. इस दुखद घटना से पूरा देश आहत है, शोक में है. लेकिन... कश्मीर में BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविंदर रैना ये वीडियो बना रहे हैं. बर्फ में अठखेलियां करते हुए रील बना रहे हैं.
कांग्रेस ने आगे लिखा,
साफ नजर आ रहा है कि रविंदर रैना को इस दुखद घटना का जरा भी दुख नहीं है. वो इसका फायदा उठाने में लगे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी इमेज चमकाने में जुटे हैं. लेकिन क्या BJP नेतृत्व और प्रधानमंत्री को यह भौंडापन मंजूर है? शर्मनाक!
कांग्रेस के आरोपों पर रविंदर रैना ने भी पोस्ट करके जवाब दिया. उन्होंने लिखा,
मैं सच बताना चाहता हूं और सच्चाई और जागरूकता की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी ने जो वीडियो शेयर किया वो जनवरी 2025 में कश्मीर में भारी बर्फबारी के दौरान फिल्माया गया था, जहां मैं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की करनाह घाटी के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने बहादुर जवानों के साथ मिलकर काम कर रहा था, जहां मैं सदाना दर्रे में भारी बर्फबारी में फंस गया था और हमारे बहादुर जवानों की मदद से मैं सुरक्षित स्थान पर पहुंचा.
उन्होंने आगे लिखा,
बदकिस्मती से कांग्रेस पार्टी ने दुर्भावनापूर्ण इरादे से हाल के फुटेज के तौर पर गलत तरीके से पेश किया है, जो कि उसके झूठे प्रचार के अलावा और कुछ नहीं है. एक सिंपल चेक से मौसम विभाग के जरिये यह सच्चाई सामने आ जाती कि अप्रैल-मई के महीने में पूरी कश्मीर घाटी में कोई बर्फबारी नहीं हुई थी. केवल एक चीज जो मुझे समझ में आई वो ये कि पोस्ट में कैप्शन यानी हमारे राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के साथ #JaiHind ने कांग्रेस पार्टी को फैक्ट्स को कंफर्म किए बिना प्रोपेगैंडा करने के लिए परेशान किया होगा.
हालांकि रैना के सफाई देने के बाद भी लोग उनसे कड़े सवाल पूछ रहे हैं. Shailputra नामक यूजर ने लिखा,
और इस समय जब पूरा देश पहलगाम हमले पर शोक मना रहा है, इस वीडियो को पोस्ट करने की क्या जरूरत थी?


शरणार्थी ललित कौल नाम के यूजर ने कहा,
क्या आपने इसे (वीडियो) खुद 19 घंटे पहले पोस्ट नहीं किया था? भले ही यह पुराना वीडियो हो, लेकिन आप बर्फ में नाचते हुए और 6-7 बहादुरों (सैनिकों) के साथ क्या करने की कोशिश कर रहे थे? ऐसा नहीं लगता कि आप नाचने और हंसने के अलावा किसी की मदद कर रहे हैं.

लोगों ने सवाल पूछा, तो रविंदर रैना ने जवाब दिया, “जनाब, मैं भी सदाना दर्रे पर भारी बर्फबारी में फंस गया था और हमारे बहादुर जवानों की मदद से मैं सुरक्षित जगह पर पहुंचा. वे मुझे और उन लोगों को बचाने आए जो बर्फीले तूफान में फंस गए थे.”
रैना ने लोगों से कहा कि वे बहादुर जवानों, हमारे रक्षकों का आभारी हूं.
वीडियो: Pahalgam Attack: Rakesh Tikait की पगड़ी उछालने पर महापंचायत, Iqra Hasan ने दिया करारा जवाब