The Lallantop

'मेरा दिल टूट गया...', भारतीय मां से बिछड़ पाकिस्तान गई बच्ची का ये वीडियो भावुक कर देगा

India-Pakistan की तरफ से एक-दूसरे के नागरिकों का वीजा रद्द किए जाने के बाद बॉर्डर पर काफी दर्द भरा माहौल है. कहीं एक मां अपने बच्चों से बिछड़ रही है, तो कहीं एक पत्नी अपने पति से जुदा हो रही है. Pahalgam Attack के बाद हुई कार्रवाई के बीच कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
11 साल की जैनब को अपनी मां के बिना पाकिस्तान जाना पड़ रहा है. (India Today)
author-image
असीम बस्सी

‘जैनब आप आए थे इंडिया अपनी मदर और फादर के साथ लेकिन अब आप वापस जा रहे हैं. सभी वापस जा रहे हैं या कोई नहीं जा रहा?’ इस सवाल का जवाब देते समय 11 साल की जैनब का चेहरा मायूस हो जाता है. वह कहती हैं, ‘मदर नहीं जा रहीं. मदर का इंडियन पासपोर्ट है और हम सबका पाकिस्तानी पासपोर्ट है.’ ठहरती आवाज में जैनब आगे कहती हैं, ‘दिल टूट गया है, ऐसा लग रहा है.’ ये कहते जैनब की आंखें भर आईं. 

Advertisement

यह एक पाकिस्तानी बच्ची का दर्द है, जो अपनी भारतीय मां से बिछड़कर वापस पाकिस्तान जा रही है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस समय ऐसे कई वाकये देखने को मिल सकते हैं. कहीं मां अपने बच्चों से बिछड़ रही है. कहीं पत्नी को अपने पति से दूर होना पड़ रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के बाद सीमा पार रिश्तेदारी वाले कई परिवारों को इस दुख का सामना करना पड़ रहा है. भारत सरकार के आदेश के अनुसार, 27 अप्रैल तक शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश लौटना होगा. ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद जैनब और 8 साल के जेनिश को पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा. दोनों बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं और पिछले महीने दिल्ली में नानी से मिलने के लिए मां के साथ भारत आए थे. इनकी मां के पास भारतीय पासपोर्ट है.

उन्हें नहीं पता था कि एक महीने के अंदर ही दोनों देशों के बीच रिश्ते इतने खराब हो जाएंगे कि उन्हें ऐसे बिछड़ना पड़ेगा.

जैनब ने दुख से भरी आवाज में कहा, 

Advertisement

मैं दिल्ली में अपनी नानी से मिलने आई थी, लेकिन अब हम अपनी मां के बिना वापस जा रहे हैं, क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है और हम पाकिस्तानी हैं.

जैनब ने आगे बताया,

मैंने अपनी मां से कई बार कहा कि वे मेरे साथ चलें, लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार ने आदेश दिया है.

जैनब ने कहा कि पहलगाम हमलों में शामिल आतंकवादियों को 'कड़ी सजा' मिलनी चाहिए. इस बीच उन्होंने सरकार को एक मैसेज भी दिया. जैनब ने कहा,

उनको (आतंकवादी) कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इतनी कड़ी सजा दी जाए कि वो जिंदगी भर याद रखें लेकिन हम जैसे जो आम लोग हैं, उनको तो कुछ भी न करें. उनको तो तंग न करें. उनको तो सीधा भेज दें अपनी फैमिली के साथ.

जैनब के पिता मोहम्मद इरफान ने बताया कि वो लोग पिछले महीने कराची से भारत आए थे. आज अपनी पत्नी नबीला के बिना वापस जा रहे हैं क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है. इरफान कहते हैं कि मेरे बच्चे तबाह हो गए हैं. इन आतंकवादियों ने हमारे परिवार को बर्बाद कर दिया है और उन्हें कार्रवाई का सामना करना चाहिए. 

जैनब का परिवार दोनों देशों की सरकार से राहत की अपील कर रहा है.

वीडियो: 'नजाकत भाई, आपने मेरे बेटे को बचा लिया...' पहलगाम हमले में बचीं BJP पार्षद का वीडियो वायरल

Advertisement