The Lallantop

OYO में अब नहीं मिलेगी अनमैरिड कपल्स को एंट्री, कंपनी ने इस शहर के लिए बदल दी पॉलिसी

OYO ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है. इसके तहत अब OYO से जुड़े होटल्स ये तय कर सकेंगे कि अनमैरिड कपल्स को एंट्री देनी है या नहीं. ये नियम अभी मेरठ में लागू किया गया है.

post-main-image
OYO ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बदलाव किया है. (इंडिया टुडे)

होटल बुकिंग कंपनी OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव किया है. अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का प्रूफ देना होगा. यह पॉलिसी ऑनलाइन बुकिंग करने वालों पर भी लागू होगी. इसके अलावा होटल ये तय कर सकेंगे कि अनमैरिड कपल्स को एंट्री देनी है या नहीं. OYO ने फिलहाल उत्तर प्रदेश के मेरठ में यह नियम लागू किया है. मेरठ में ट्रायल के बाद इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है. देशभर में 10 हजार से ज्यादा होटल्स OYO के साथ पार्टनरशिप में बुकिंग करते हैं.

मेरठ में OYO को लेकर हुए थे प्रदर्शन

मेरठ में लगातार OYO के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. कई बार यहां होटलों में छापेमारी भी हो चुकी है. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप्स ने कंपनी से अनमैरिड कपल्स को OYO होटल्स में चेक-इन का परमिशन देने से रोकने की अपील की थी. इसको देखते हुए OYO ने अपनी पॉलिसी में बदलाव का फैसला किया है. कंपनी ने बताया कि OYO ने अपने पार्टनर होटल्स को ये अधिकार दिया है कि वो सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए कपल्स की बुकिंग को रिजेक्ट कर सकते हैं. 

OYO के नॉर्थ इंडिया हेड पावस शर्मा ने बताया, 

OYO सेफ हॉस्पिटैलिटी कल्चर को बनाए रखने के लिए कमिटेड है. हम लोगों की पर्सनल फ्रीडम का सम्मान करते हैं. लेकिन सभ्य समाज और मार्केट की जरूरतों के हिसाब से चलने की जिम्मेदारी को समझते हैं. हम समय-समय पर इस पॉलिसी को रिव्यू करते रहेंगे.

ओयो की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआत 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी. तब कंपनी ने सस्ते होटल्स को टारगेट किया. ये होटल वालों के पास जाते थे और उन्हें अपने साथ जोड़ते थे. इसके बाद वो होटल की ब्रांडिंग, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, कस्टमर मैनेजमेंट और उसके लुक एंड फील पर काम करते थे. जिससे होटल का बिजनेस 2 गुना तक बढ़ जाता था. 

यह कंपनी 30 से ज्यादा देशों में होटल्स और होम स्टे सर्विस उपलब्ध करवाती है. और इसके नेटवर्क में 1.50 लाख से ज्यादा होटल हैं. कंपनी की सर्विसेज इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड्स, जापान, मेक्सिको और ब्राजील जैसे देशों में मौजूद हैं.

वीडियो: OYO रूम्स ने दी दिवालिया घोषित करने की अर्जी, सच्चाई इसके फाउंडर से जानिए!