'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को लेकर, सरकार और सेना को देश के राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सेना का मनोबल बढ़ाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘पराक्रमो विजयते!’ इस बीच उन्हीं की पार्टी के एक सांसद वीरेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि ये कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सेना का इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया है.
'ये कार्रवाई बहुत कम है... ' सपा सांसद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जो बोला, अखिलेश बचाव न कर पाएंगे!
Samajwadi Party के सांसद हैं Virendra Singh. उन्होंने कहा है कि पहलगाम हमले की तुलना में Operation Sindoor की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है. और क्या बोले वीरेंद्र सिंह?

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यूपी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा,
पहलगाम में हमारे देश के शांति प्रिय नागरिकों की हत्या हुई है. उसकी तुलना में ये कार्रवाई बहुत कम है. इस देश की 140 करोड़ जनता सेना पर भरोसा करती है. उन पर पूरे तरीके से गर्व करती है. उनकी किसी भी कार्यशैली पर सवाल नहीं है. सवाल तो राजनीतिक दलों के ऊपर है जिनके हाथों में सेना की कमान है. चाहे वो राजनीतिक फायदे के लिए हो या कूटनीतिक फायदे के लिए. वो जिस तरीके से सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है. इस देश के 140 करोड़ लोग ये चाहते हैं कि कठोर कारवाई हो, ताकि आतंकवादियों की कमर टूट जाए. और भारत के ऊपर गलत निगाह डालने वाले सभी देश… जो आतंकवादियों को प्रोत्साहित करते हैं, उनकी दोबारा हिम्मत ना हो कि भारत की तरफ टेढ़ी नजर से देख सकें.
इसके बाद सपा सांसद से पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, क्या इसके बाद भी वो इस तरह दोबारा भारत पर हमले के बारे में सोचेगा? इस पर उन्होंने कहा,
सवाल ये उठता है कि हम हमला कहां कर रहे हैं. हम पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कर रहे हैं… जिस PoK को हम भारत का अंग समझते हैं. हम हमला आतंकवादियों के ऊपर कर रहे हैं या आतंकवादियों को समर्थन करने वाले लोगों के ऊपर? दोनों में अंतर है. लेकिन सेना की कार्रवाई का हम सब समर्थन करते हैं और हम चाहते हैं कि इससे भी बड़ी कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें: दो महिला अफसरों की कहानी, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत देकर, पाक का मुंह बंद कर दिया
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. ये ऑपरेशन 25 मिनट तक चला.
वीडियो: Operation Sindoor: भारत के जेट्स ने आसमान से बरसाई आग, 100 से अधिक आतंकी मारे गए