‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत तब हुई, जब पाकिस्तान में 26 आम नागरिकों की हत्या की गई. उन्होंने इस बात की निंदा भी करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी की. इसके कारण हमारे कुछ नागरिकों को निशाना बनाया गया.
"पाकिस्तान को जवाब देने का यही तरीका था", CM अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी गोलाबारी पर भी अपडेट दिया
Jammu Kashmir CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भारत ने वहीं हमला किया जहां आतंकी काम करते हैं. जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है, उन्हें निशाना बनाया गया.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा है,
जवाब देने का तरीका यही था कि पाकिस्तान में कोई नागरिक या मिलिट्री वाली जगह पर हमला नहीं किया जाए. सिर्फ उस जगह पर हमला किया गया जहां आतंकी काम करते हैं. जिन्होंने पिछले 30-35 साल जम्मू-कश्मीर में तबाही फलाई है, उन्हें निशाना बनाया गया. शुरुआत वहां से हुई यहां से नहीं, अगर वो पहलगाम में हमले नहीं करते तो ये दिन नहीं आता... हमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था… पहले हमारे पड़ोसी मुल्क को शांत होना पड़ेगा तब यहां से बंदूकें नहीं चलेगी. हम शांति से रह रहे थे... हमने इसे शुरू नहीं किया... हममें से कोई भी युद्ध नहीं चाहता... हम चाहते हैं कि स्थिति फिर से सुधरे, लेकिन पहले पाकिस्तान को अपनी बंदूकें कम करनी होंगी…
उन्होंने आगे कहा,
मेरी जिम्मेदारी है कि यहां की स्थिति ठीक रहे और यहां की आम जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. हमारे अस्पतालों में व्यवस्था रहे.
इस बीच, ये खबर भी आई है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलाबारी कर रहा है. ख़बर लिखे जाने तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 7 लोगों की मौत हो चुकी थी और 38 लोग घायल थे.
Operation Sindoor Live Updates: 'भारत पर और हमले हो सकते हैं, इसलिए इनसे निपटना जरूरी' विदेश सचिव
Amit Shah ने बात कीसूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है. गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के LG और BSF के DG से संपर्क में हैं. उन्होंने DG को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्थिति का जायजा लियाइस बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा,
मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मैंने DC को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
रक्षा मंत्रालय और सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये ऑपरेशन 6 से 7 मई की तड़के सुबह 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चला. 25 मिनटों के ऑपरेशन में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बताया गया.
वीडियो: Operation Sindoor: भारत के जेट्स ने आसमान से बरसाई आग, 100 से अधिक आतंकी मारे गए