ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. ये जानकारी केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक में दी. इंडिया टुडे से जुड़े अशोक सिंघल की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में सरकार ने सभी दलों को बताया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई हिमाकत की गई, तो भारत पीछे नहीं हटेगा. ये सर्वदलीय बैठक संसद के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित की गई थी.
'ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी', सर्वदलीय बैठक में सरकार ने बताया
Operation Sindoor के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने शिरकत की. बैठक खत्म होने के बाद सभी दलों ने मोदी सरकार को पूरा समर्थन देने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात की. रिजिजू ने बताया,
बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. विषय गंभीर था, जिसमें सभी दलों का साथ मिला. बैठक में रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. सरकार की मंशा विपक्ष के नेताओं को दी गई. विपक्ष ने मैच्योरिटी दिखाई. राजनीति की कोई जगह नहीं है इस विषय पर. विपक्ष ने कहा है कि हम सरकार के साथ हैं .
रिजिजू ने कहा कि ON GOING OPERATION है इसलिए DETAILED BRIEFING नहीं दे सकते. यानी सरकार के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. इंडिया टुडे के मुताबिक पीएम मोदी ने विपक्ष से इस समय एकजुट रहने की अपील की है. विपक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर वो सरकार के साथ हैं. इस सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे.
इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान ने 8 मई को फिर से भारत के श्रीमगर, जम्मू, अवंतीपोरा, चंडीगढ़, भुज समेत 15 मिलिट्री ठिकानों पर हमले की कोशिश की. हालांकि भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया है.
ये ख़बर लगातार अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- जैश और लश्कर के कैंप तबाह... ऑपरेशन सिंदूर के 24 घंटे बाद पाकिस्तान के उन 9 ठिकानों का हाल कैसा है?
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मची तबाही, सामने आए कई वीडियो