ओडिशा के बलांगीर जिले में 8 साल के एक बच्चे ने अजीब दुर्घटना में देखने की क्षमता खो दी. दावा है कि चिप्स के पैकेट में हुए धमाके के बाद से बच्चे की एक आंख की रौशनी चली गई है. बताया जा रहा है कि बच्चा चोटिल आंख से अब कभी देख नहीं पाएगा.
चिप्स पैकेट में धमाके से बच्चे की आंख जख्मी, परिवार का दावा- 'कभी देख नहीं पाएगा, पुतली बाहर आ गई'
Odisha के बलांगीर जिले के टिटलागढ़ इलाके में कथित तौर पर Chips का Packet फटने से एक बच्चे की एक आंख की रोशनी चली गई. आग की लपटों के संपर्क में आने से चिप्स के पैकेट में धमाका हो गया. बच्चे के परिवारवालों ने चिप्स पैकेट बनाने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है..
.webp?width=360)

घटना टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शागरदघाट गांव की है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, पीड़ित बच्चे ने गांव की एक दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदा. शाम को ट्यूशन से लौटने के बाद बच्चा रसोई में बैठकर चिप्स खाने की तैयारी में था. उस समय उसकी मां भानुमति हरपाल किचन में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं. थोड़ी देर के लिए वो पानी लाने बाहर चली गईं.
बच्चे के पिता लब हरपाल और मां भानुमति हरपाल ने बताया कि उसी दौरान बच्चा गैस चूल्हे के पास चला गया. अचानक पैकेट उसके हाथ से फिसलकर आग के संपर्क में आ गया. आग की लपट के संपर्क में आते ही जोरदार धमाके के साथ चिप्स का पैकेट फट गया.
माता-पिता का कहना है कि धमाका सीधे बच्चे के चेहरे के सामने हुआ, जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट पहुंची. बेटे की चीख पुकार सुन कर मां दौड़ती हुई रसोई में आईं. उन्होंने बेटे को खून से लथपथ देखा. उनका दावा है कि धमाके से उसकी एक आंख की पुतली बाहर आ गई थी.

परिवार वाले तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि गहरी चोट के चलते उसकी आंख खराब हो गई है. बच्चा अब इस आंख से कभी देख नहीं पाएगा. डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद से बच्चे के परिजन सदमे में हैं. पीड़ित की मां भानुमति हरपाल का गुस्सा चिप्स बनाने वाली कंपनी पर निकला. उन्होंने कहा, “बच्चों के लिए बनाए जाने वाले फूड प्रोडक्ट इतने खतरनाक कैसे हो सकते हैं कि आग के संपर्क में आते ही बम की तरह फट जाएं.”
रिपोर्ट के मुताबिक नाराज परिजनों ने टिटलागढ़ थाने में चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रोडक्ट की क्वालिटी, पैकेट की सामग्री और विस्फोट के कारणों की विस्तार से जांच की जाएगी.
वीडियो: चिप्स के पैकेट में हवा का जो कारण आपको पता है, वो आधा सच है













.webp?width=275)






