The Lallantop

NDA से पहली बार महिला कैडेट्स का बैच पास आउट, परेड का नजारा देखने लायक

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी NDA के लिए गुरुवार, 29 मई का दिन ऐतिहासिक था. पहली बार महिला कैडेट्स ने पासिंग आउट परेड में पुरुष कैडेट्स के साथ कदमताल किया. मौका था एनडीए के 148वें कोर्स के दीक्षांत समारोह का. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार एनडीए से 17 महिला कैडेटों के बैच ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

Advertisement
post-main-image
एनडीए से महिला कैडेट्स का पहला बैच पास (India Today)

नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) से पहली बाहर ग्रेजुएट महिला कैडेट्स का बैच पास आउट हुआ है. 17 महिला कैडेट्स ने गुरुवार, 29 मई को पासिंग आउट परेड में पुरुष कैडेट्स के साथ हिस्सा लिया. NDA के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अकादमी के दीक्षांत समारोह में महिला और पुरुष दोनों कैडेट्स ने एक साथ परेड किया. अब ये महिला कैडेट्स भारतीय थल सेना, नेवी और एयरफोर्स में अफसरों के पद पर अपनी सेवाएं देंगी.  

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मंजीत नेगी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार, 29 मई को अकादमी में आयोजित 148वें NDA कोर्स के दीक्षांत समारोह के दौरान तकरीबन 339 कैडेट्स को डिग्री दी गई. इनमें 17 महिला कैडेट्स भी शामिल हैं, जो पहली बार NDA से ग्रेजुएट हुई हैं. इसी दौरान डिवीजन कैडेट श्रीति दक्ष बीए स्ट्रीम में पहली रैंक हासिल करने पर सिल्वर मेडल और 'चीफ ऑफ एयर स्टाफ ट्रॉफी' पाने वाली पहली महिला कैडेट बन गई हैं.

nda
दीक्षांत समारोह के दौरान महिला कैडेट्स का बैच. (तस्वीर- पीटीआई)

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन कर आईं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन ने महिला कैडेट्स के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सर्विस का कोई जेंडर नहीं होता है. NDA में महिलाओं की ये मौजूदगी ऐतिहासिक है. NDA कमांडेंट वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने भी महिला कैडेट्स को ‘उम्मीद’ बताया और कहा कि राष्ट्र की सेवा में वह नाम और प्रसिद्धि हासिल करें. NDA के लिए उनकी यही 'गुरु दक्षिणा' होगी. रिटायर्ड सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने परेड की सलामी लेने के बाद कहा कि नारी शक्ति को सलाम है. यह लड़कियों के लिए नई संभावनाओं की शुरुआत है.

Advertisement
nda
कार्यक्रम के दौरान का एक नजारा. (तस्वीर- पीटीआई)
75 साल में पहली बार

बता दें कि 75 साल के इतिहास में अफसरों के पदों पर महिलाओं की भर्ती की इजाजत नहीं थी. इसे लेकर वकील कुश कालरा ने कोर्ट में याचिका डाली थी. साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला दिया कि महिलाएं भी NDA परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके बाद यूपीएससी ने पहली बार महिलाओं को भी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन मांगे थे. 

nda
ऐसा पहली बार हुआ है. (तस्वीर- पीटीआई)
क्या है NDA?

नेशनल डिफेंस अकादमी भारत का एक प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्थान है. इसे थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए स्थापित किया गया है. NDA में प्रवेश के लिए यूपीएससी यानी संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा कराती है. लिखित परीक्षा के अलावा एसएसबी के जरिए उम्मीदवार प्रशिक्षण के लिए चुने जाते हैं. NDA में सैन्य प्रशिक्षण के अलावा शैक्षणिक व्यवस्था भी होती है. कैडेट्स को दिल्ली स्थित JNU से B.A., B.Sc. या B.Tech की डिग्री दी जाती है.

वीडियो: कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल कैसे माने? विष्णु मंचू सब बताया

Advertisement

Advertisement