The Lallantop

बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी शूटर शिवकुमार अरेस्ट, बताया किसके कहने पर मारी गोली

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी शूटर शिवकुमार को बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवकुमार और उसके 4 सहयोगियों को अरेस्ट किया है. पूछताछ में शिवकुमार ने बड़े खुलासे किए हैं.

Advertisement
post-main-image
शूटर शिवकुमार (बाएं) को नेपाल भागने से पहले ही पकड़ लिया गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

बाबा सिद्दीकी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी शूटर शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी के बहराइच जिले से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था.

Advertisement

आजतक से जुड़े दिव्येश सिंह की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने रविवार, 10 नवंबर को बहराइच के नानपारा से कुल 5 लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें शूटर शिवकुमार के अलावा अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंषेंद्र नाम के युवक शामिल हैं. पकड़े गए अन्य चार लोगों पर शूटर शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने का आरोप है.

Advertisement
किसके इशारे पर की हत्या? शिवकुमार ने बताया

शूटर शिवकुमार ने पुलिस को एक बड़ी जानकारी भी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक शिवकुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर की गई थी. शूटर शिवकुमार ने ये भी बताया कि शुभम लोनकर के जरिए अनमोल बिश्नोई से उसकी बातचीत हुई थी.

Baba Siddique की हत्या कैसे हुई?

पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी 12 अक्टूबर की रात 9.15 से 9.20 के बीच अपने ऑफिस से निकले थे. उस दिन दशहरा था, इसलिए वो ऑफिस के पास पटाखे फोड़ने लगे, तभी एक गाड़ी से तीन लोग आए. ये तीनों अपने चेहरे पर रुमाल बांधे थे, ताकि कोई उनकी पहचान न कर सके. इसके बाद इन लोगों ने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल हुई Glock Pistol, कमला हैरिस भी रखती हैं ये हथियार

Advertisement

सीने में गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े. इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस हत्याकांड में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क और बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले शूटर्स के गांव वाले?

Advertisement