The Lallantop

नायब सिंह सैनी ने सबके सामने सुरजेवाला को 'डोम' कहा, कांग्रेस सांसद बोले- 'ये दलितों का अपमान... '

Haryana के CM Nayab Singh Saini ने सबके सामने Congress MP Randeep Surjewala की खिल्ली उड़ाई. इसके बाद सुरजेवाला ने सैनी पर हमला बोला. साथ ही ये भी कहा कि वो एक मेहनतकश समाज से नाम जोड़कर फक्र महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सांसद रणदीप सुरजेवाला का मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर उनके ख़िलाफ 'जातिसूचक और मनुवादी' टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. सुरजेवाला का कहना है कि ‘एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी’ अहंकार में चूर होकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि नायब सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया.

Advertisement

इस वीडियो में रणदीप सुरजेवाला ने कहा,

मैंने कई सवाल पूछे थे. लेकिन मेरे सवालों का जवाब देने के बजाए वो गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे जाति विशेष का कहें या दलित समाज के नाम से पुकारें, मैं मेहनतकश समाज से नाम जोड़कर फक्र महसूस करता हूं. आपकी ये गालियां मुझे किसान-मज़दूर-आढ़ती-ग़रीब की आवाज़ उठाने व सरकार को आईना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि मेरे सवालों के जवाब नायब सिंह सैनी के पास नहीं हैं और इसलिए ही वो उनके लिए ऐसी बातें कर रहे हैं.

CM Nayab Singh Saini ने क्या कहा था?

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा की जयंती के कार्यक्रम में बोल रहे थे. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, हरियाणा के सोनीपत ज़िले में स्थित गोहाना में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां नायब सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इसी दौरान उन्होंने रणदीप सुरजेवाला को लेकर कुछ बातें कीं. उन्होंने कहा,

एक इनके (कांग्रेस के) थिंक टैंक के रणदीप सुरजेवाला साहब हैं. कोई छींक भी मारेगा, तो वो चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे. उसके पास कोई काम नहीं है… सरकारी डोम है...' 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- CM नायब सिंह सैनी की सरकार रामचरितमानस की इस चौपाई को आदर्श मानकर चलेगी

बताते चलें कि बीते महीने हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उनके साथ 13 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी.

वीडियो: नायब सिंह सैनी की सीट Ladwa की मंडी में मिलें किसानों ने क्या बताया?

Advertisement