The Lallantop

झारखंड में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ का इनामी नक्सली मुढभेड़ में मारा गया

सुरक्षाबल और झारखंड पुलिस ने 1 करोड़ के इनामी नक्सली को मार गिराया है. बोकारो एवं गिरीडीह के सीमावर्ती क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 25 लाख और 10 लाख के इनामी नक्सली भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं.

Advertisement
post-main-image
सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. (Photo: File/ITG)
author-image
सत्यजीत कुमार

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. झारखंड में 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. इसके लिए सीआरपीएफ की COBRA यूनिट ने गिरीडीह एवं हजारीबाग पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जानकारी के अनुसार घटना हजारीबाग के गिरिहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पनतीतरी जंगली क्षेत्र की है. यह बोकारो एवं गिरीडीह का सीमावर्ती क्षेत्र है. सोमवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम की मुठभेड़ एक करोड़ इनामी माओवादी सहदेव सोरेन के दस्ते के साथ हुई.

25 लाख और 10 लाख के इनामी नक्सली भी मारे गए

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को सहदेव सोरेन एवं अन्य दो नक्सलियों का शव बरामद हुआ है. इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. झारखंड पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया,

Advertisement

खुफिया जानकारी के आधार पर, आज सुबह हज़ारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना के करंडी गांव में कोबरा बटालियन, गिरीडीह और हज़ारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में, एक करोड़ रुपये का इनामी भाकपा (माओवादी) का केंद्रीय समिति सदस्य सहदेव सोरेन और दो अन्य नक्सली मारे गए. मारे गए अन्य दो नक्सली कमांडरों में बिहार-झारखंड विशेष क्षेत्र समिति सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ ​​चंचल, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था और जोनल समिति सदस्य 10 लाख रुपये का इनामी बिरसेन गंझू उर्फ ​​रामखेलावन शामिल हैं.

रविवार को भी मिली थी सफलता 

इससे पहले रविवार की सुबह झारखंड के पलामू जिले में भी एक नक्सली मारा गया था. इंडियन एक्स्प्रेस ने झारखंड पुलिस के हवाले से बताया था कि पलामू के मनातू के जंगलों में रविवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे के अगले दिन मणिपुर फिर सुलगा, चुराचांदपुर में बवाल

Advertisement

नक्सली की पहचान आधिकारिक तौर पर नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस का कहना था कि वह संभवतः मुखदेव यादव था, जो प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का कमांडर था. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी था. घटनास्थल से एक इंसास राइफल भी बरामद की गई थी. मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई थी. इसमें कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा), झारखंड जगुआर और पलामू पुलिस इकाइयों के 200 से ज़्यादा जवान शामिल थे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: छत्तीसगढ़ में टॉप नक्सली कमांडर बसवराजू कैसे मारा गया

Advertisement