जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack Today) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा (Narendra Modi Saudi Arab Visit) बीच में ही छोड़ दिया है. बुधवार, 23 अप्रैल की सुबह वह वापस दिल्ली लौट आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर ही NSA अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर उनको ब्रीफिंग दी.
सऊदी दौरा बीच में छोड़ भारत लौटे PM मोदी, डोभाल-जयशंकर एयरपोर्ट पर ही मिलने पहुंचे
Pahalgam Terrorist Attack के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब से वापस लौट आए. उन्हें बुधवार की रात को वापस आना था, लेकिन अमित शाह से हमले की जानकारी लेने के बाद वह बुधवार की सुबह ही दिल्ली लौट आए हैं.

मोदी दो दिनों की सऊदी यात्रा पर थे. एएनआई ने बताया कि बुधवार की सुबह पौने 7 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम के वापस आने के बाद बुधवार सुबह सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक होने की संभावना है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जेद्दा में सऊदी अरब सरकार के ऑफिशियल डिनर में भी हिस्सा नहीं लिया. विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की. मोदी को बुधवार की रात को सऊदी अरब से भारत वापस लौटना था. इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जानकारी दी. मोदी ने अमित शाह से सभी उचित कदम उठाने और घटनास्थल का दौरा करने को कहा. फिलहाल, अमित शाह हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर में हैं.
भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सऊदी के क्राउन प्रिंस ने हमले की निंदा की है. उन्होंने ऐसे हालात में भारत को हर संभव मदद करने की भी पेशकश की है. उन्होंने कहा कि भारत और सऊदी अरब आतंकवाद के मुद्दे पर एक दूसरे का सहयोग करते हैं और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि पहलगाम के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. मोदी ने कहा,
मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
मोदी ने आगे कहा,
बैसरन घाटी में हमलाइस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा... उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को दोपहर करीब 2.30 बजे आतंकी हमला हुआ. इस दौरान पहलगाम के बैसरन मैदान में वर्दी पहने आतंकवादियों के एक ग्रुप ने टूरिस्ट्स पर गोलीबारी की. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा की स्थानीय शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने बैसरन में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
बैसरन को 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है और यह पहलगाम से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर है. खुफिया सूत्रों को मंगलवार के हमले में 5 से 6 आतंकवादियों के शामिल होने का संदेह है. इस हमले में अभी तक 26 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
वीडियो: आतंकी हमले से पहले मंजूनाथ के आखिरी वीडियो में क्या दिखा?