The Lallantop

अमृतपाल सिंह ने बना ली पार्टी, नाम के साथ मकसद भी बताया गया

Amritpal Singh's political party announced: अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह इस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे. पार्टी की घोषणा माघी मेला पर तरसेम सिंह ने ही की थी.

Advertisement
post-main-image
तरसेम और अमृतपाल के समर्थकों के मुताबिक ये दल पंथक होगा. (फोटो- X)

पंजाब की सियासत में एक और पार्टी का नाम जुड़ गया है. खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह की राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर दी गई है (Amritpal Singh’s new party declared). पार्टी का एलान मुक्तसर साहिब में अमृतपाल सिंह गुट द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान किया गया. नई पार्टी का नाम 'अकाली दल वारिस पंजाब दे' रखा गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े असीम बस्सी की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह इस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे. पार्टी की घोषणा माघी मेला पर तरसेम सिंह ने ही की थी. तरसेम और अमृतपाल के समर्थकों के मुताबिक ये दल पंथक होगा. नई पार्टी की रूपरेखा क्या होगी, ये तय करने की जिम्मेदारी एक कमेटी की होगी. इसमें पांच से सात मेंबर्स हो सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के पिता तरसेम ने कहा,

Advertisement

“पंजाब नशे की लत में जकड़ता जा रहा है. धर्म परिवर्तन, किसानों से जुड़े मुद्दे और बंदी सिखों की रिहाई के मुद्दे हमारी प्राथमिकता हैं, और इन सबको को हम हल करेंगे.”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया,

"इस समय पंजाब गंभीर संकट से जूझ रहा है. पंजाब के लोग, खास तौर पर युवा, बेरोजगारी, नशे की लत, नैतिक पतन, जल और वायु प्रदूषण, बीमारियों, भ्रष्टाचार, अपर्याप्त शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं और कई अन्य संकटों जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं."

Advertisement

आगे कहा गया,

‘‘पंजाब, जो कभी गुरुओं की विरासत पर फला-फूला, अब जातिगत विभाजन, सांप्रदायिक कलह, भेदभाव तथा सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों में गिरावट से ग्रस्त है.’’

बता दें 2024 के लोकसभा चुनावों में अमृतपाल ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने जेल के अंदर से ही 2024 में खडूर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें 4 लाख से अधिक वोट मिले. वो 2 लाख वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीते थे. हाल ही में फरीदकोट पुलिस ने पंथिक संगठनों से जुड़े युवक गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या के मामले में भी अमृतपाल सिंह पर यूएपीए के तहत आरोप लगाए थे.

वीडियो: खालिस्तान पर मां ने बयान, अमृत पाल ने जेल से अपने ही परिवार को क्या चेतावनी दे डाली?

Advertisement